Advertisment

Advertisment
केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक, डांडी और स्वराज आश्रम, बारडोली का दौरा किया

केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक, डांडी और स्वराज आश्रम, बारडोली का दौरा किया

केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक, डांडी और स्वराज आश्रम, बारडोली का दौरा किया

केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने आज राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक, डांडी और स्वराज आश्रम, बारडोली का दौरा किया | उन्होंने इसे अपना सौभाग्य बताया कि उन्हें इन महापुरुषों के स्मरण स्थली आने और श्रध्हांजलि अर्पित करने का अवसर मिला |

डांडी में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा “मैं इतिहास का विद्यार्थी रहा हूँ, परन्तु आज जो यहाँ जानकारी प्राप्त हुई, वह अत्यंत ही नूतन और नवीन थी । बापू के योगदान को पूरा विश्व याद करता है, परन्तु डांडी यात्रा से बापू ने जो मानवता को संदेश दिया था, वह सचमुच युगांतकारी एवम् ऐतिहासिक था। जिस साम्राज्य में सूर्य का अन्त नहीं होता था, पूज्य बापू ने उस साम्राज्य की समाप्ति का अभियान यहाँ से प्रारम्भ किया जो अंततः पूरी दुनिया से साम्राज्यवाद की समाप्ति के रूप में प्रकट हुआ। जिन सहकर्मियों ने इस डांडी मार्च में पूज्य बापू को साथ दिया, उनका भी योगदान अद्वितीय रहा। माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने जिस प्रकार से इस स्थल का विकास डांडी यात्रा के सन्दर्भ में किया है, वह निश्चित रूप से सराहनीय है। देश-विदेश के लोग यहाँ आकर डांडी यात्रा से जुड़े संस्मरणों का न सिर्फ स्मरण करेंगे बल्कि इसकी भावना अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेगें।“

श्री सिंह ने बारडोली स्थित स्वराज आश्रम, सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक भवन एवं सरदार कन्या विद्यालय देखा और सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये | अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा , “सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा स्थापित स्वराज आश्रम आने का सुअवसर प्राप्त हुआ। पूरा प्रांगण हरा भरा है, कई फलदार वृक्ष स्वयं सरदार पटेल ने लगाए थे, ऐसा मुझे बताया गया। यह अत्यन्त ही ऐतिहासिक स्थल है, जिसका योगदान भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में अभूतपूर्व रहा है। यहाँ पूज्य बापू भी कई बार आए एवम निवास किए। बल्लभ भाई को सरदार का सम्मान भी यही बारडोली में मिला । यह जगह प्रेरणा दायक है। इसका रखरखाव भी उत्कृष्ट कोटि का है। डॉ. योगिनी चौहान के बहुत ही अच्छे ढंग से इस स्थल को संभाल कर रखा है।“

इससे पूर्व ब्रहस्पतिवार को माननीय मंत्रीजी ने बिहार फाउंडेशन के सूरत चैप्टर के सभी सदस्यों के साथ आत्मीय चर्चा की ।

0 Response to "केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक, डांडी और स्वराज आश्रम, बारडोली का दौरा किया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article