
गंगा पूजन व महा आरती हेतु बैठक
गाय घाट के पावन तट पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दिनांक 13 जुलाई को गंगा पूजन एवं महा भव्य आरती का आयोजन करने हेतु कोर कमिटी की बैठक पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर करणालगंज गाय घाट दुर्गा स्थान के प्रांगण हुआ । इस बैठक में गंगा पूजन एवं आरती के भव्यता के लिए विचार विमर्श किया गया । इसमें गाय घाट सेवा समिति के पदाधिकारी , सदस्य गण , दुर्गा मंदिर के पदाधिकारी ,सदस्यगण एवं समाज सेवी वरीय योग चिकित्सक डॉ सर्वदेव प्रसाद गुप्त ,समाज सेवी डॉ अजय प्रकाश एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता ,गणमान्य समाज सेवी मिथलेश शर्मा, विनोद गुप्ता,अजीत कुशवाहा, प्रभात यादव ,पंकज गुप्ता,रवि शंकर प्रीत , चुन्नू चन्द्रवंसी,विजय कुमार एवं अन्य कई सामाजिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित हुए । कार्यक्रम के संचालन में गोपाल कुमार गोल्डन, राजेश कुमार पाण्डेय, छोटु गिरी ,अंजीत शर्मा,मोहन प्रसाद एवं अमित पाण्डेय ने किया । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन गंगाधर गिरी ने किया।
0 Response to "गंगा पूजन व महा आरती हेतु बैठक"
एक टिप्पणी भेजें