Advertisment

Advertisment
दो दिवसीय जेंडर कार्यशाला का हुआ आयोजन

दो दिवसीय जेंडर कार्यशाला का हुआ आयोजन

*दो दिवसीय जेंडर कार्यशाला का हुआ आयोजन*.............................

 प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा जेंडर विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 2 अगस्त एवं 3 अगस्त को गाय घाट पटना सिटी स्थित मधु कुंज के हॉल में किया गया। विदित हो कि संस्था के द्वारा अर्ली ईयर कार्यक्रम के अंतर्गत जेंडर प्रोजेक्ट पर कार्यक्रम चल रहा है जिसमें प्रारंभिक वर्षों में ही जेंडर विषय को लेकर बच्चों में सकारात्मक सोच बने साथ ही कार्यक्रम में सहयोग करने वाली स्वयं सेविकाओं क्षमता वर्धन हो और वह स्वयं को रूढ़िवादी विचारधारा से बाहर निकल कर नई सोच बनाने में सक्षम बने इसके लिए यह कार्यक्रम निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में कार्यशाला के पहले दिन स्वयं सेविकाओं को महिला आईपीएस अधिकारी के साथ रूबरू कराया गया। जिसमें उनके द्वारा स्वयं के अनुभव साझा करते हुए स्वयं सेविकाओं को भी आत्मनिर्भर बनने, लक्ष्य निर्धारित करने, हर क्षेत्र में आगे आकर खुद को साबित करने के लिए प्रेरित किया गया। स्वयंसेविकाए आईपीएस अधिकारी से मिलकर स्वयं काफी प्रेरित हुई और कई प्रकार के प्रश्न पूछे जिसका सटीक और प्रेरक जबाब उनके द्वारा दिया गया । बच्चे, स्वयं सेविकाओं माताओं की क्षमता वर्धन हेतु जेंडर कार्यक्रम के अंतर्गत टैब दिया जाना है जिसका पायलटिंग समूह में कार्यशाला के दौरान किया गया।

    कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों के आसपास के वातावरण,उसे दिए जाने वाले विषय वस्तु जैसे बाल गीत, कहानी , चित्र कैसे बच्चों के जीवन में रूढ़िवादिता और भेदभाव को जाने अनजाने बढ़ावा दे सकते हैं और उस में तरह से बदलाव किया जा सकता है जिससे जेंडर समानता को बढ़ावा मिले इसके बारे में विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें प्रथम सदस्य की सक्रिय भागीदारी रही संस्था के केंद्रीय टीम के सदस्यों के द्वारा काफी रोचक और सरल तरीके से इस संवेदनशील विषय को प्रस्तुत किया गया । जिससे पूरे कार्यशाला में उत्साह का वातावरण बना रहा । सबो में अब जेंडर को लेकर नया नजरिया बन रहा है जो जेंडर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन में सहयोग करेगा । कार्य शाला के सफलतापूर्वक संचालन करने में एजुकेशन फाउंडेशन के केंद्रीय टीम के सदस्य और संस्था के प्रोजेक्ट कार्यालय में कार्यरत अर्ली इयर्स कार्यक्रम के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
 

0 Response to "दो दिवसीय जेंडर कार्यशाला का हुआ आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article