
लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता में बनायी मनमोहक राखी
लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता में बनायी मनमोहक राखी
पटना सिटी : रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतिक है. राखी एक रक्षा सूत्र है जिसमें भाई बहन के रक्षा का वचन देता है. भाई-बहन के प्यार और विश्वास का पवित्र पर्व है राखी. इसी प्यार और विश्वास को क़ायम रखने के लिए बच्चों के बीच राखी क्रिएटिव आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शौर्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बच्चों में कला के प्रति रूचि जागृत करने के लिए राखी मेकिंग प्रतियोगिता लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, नखास देवी स्थान में आयोजित किया गया. विद्यालय में कक्षा प्रथम से सप्तम वर्ग के बच्चों ने आकर्षक राखी बनायी. विद्यालय के निदेशक विद्याभूषण कुमार मेहता एवं व्यवस्थापक सोनू कुमार एवं वीरेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की.
वहीं बच्चों द्वारा बनाए राखी की भूरी-भूरी प्रशंसा अतिथि स्वरूप निवर्तमान वार्ड पार्षद विकास कुमार मेहता उर्फ़ विक्की मौर्य, वरीय समाजसेविका अंजू सिंह, युवा समाजसेवी डॉ. विनोद अवस्थी एवं फाउंडेशन के संरक्षक सह वरीय समाजसेवी रामजी योगेश ने संयुक्त रूप से बच्चों को प्रमाण-पत्र वितरित किया. वहीं माही कुमारी को प्रथम, आनंदी कुमारी को द्वितीय, मुस्कान कुमारी को तृतीय एवं पीयूष कुमार को सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा हुयी. फाउंडेशन के अध्यक्ष शम्मी रोहतगी ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया. मंच संचालन अमित खत्री ने किया.
0 Response to "लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता में बनायी मनमोहक राखी "
एक टिप्पणी भेजें