
सावन महोत्सव मे रोटरी पटना महानगर के सदस्यों ने भाग लिया।
शौर्य भारत :- रोटरी पटना महानगर के तत्वधान में आज राजा बाजार समनपुरा में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया मुख्य रूप से स्कूली छात्र एवं क्लब के सदस्यों ने मिलकर सावन से जुड़े विभिन्न गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया एवं सावन की मशहूर मेहंदी की भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर सभी लोगों ने सावन से जुड़े हुए हरे रंग का वस्त्र पहना एवं अच्छे-अच्छे व्यंजनों का पकवान भी परोसा इस अवसर पर रोटरी पटना महानगर के अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद,सचिव कन्हैया प्रसाद,उपाध्यक्ष डॉक्टर डीसी मिश्रा, सुशीला सिंह एवं शहला रिजवाना सहित दर्जनों भर रोटेरियन ने सावन महोत्सव का लुत्फ उठाया!
इस अवसर पर छात्रों ने सावन से जुड़े संगीत प्रस्तुत किए जिनमें मुख्य रुप से रिमझिम बरसता सावन होगा, बारिश आई झूम झूम, बरसात के दिन आए, नन्ना रे नन्ना रे,बारिश होती है छम छम छम,ताल से ताल मिला, चक धूम धूम, मेरा यार हंस रहा है बारिश की जाए आदि गानों ने धूम मचा दिय
0 Response to "सावन महोत्सव मे रोटरी पटना महानगर के सदस्यों ने भाग लिया।"
एक टिप्पणी भेजें