
सावन महोत्सव में सावन गीतों पर खूब हुआ धमाल मस्ती
सावन महोत्सव में सावन गीतों पर खूब हुआ धमाल मस्ती
पटना सिटी : जीसस एंड मैरी एकेडमी विद्यालय के प्रांगण में शिक्षकों के लिए विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन रखा गया. जिसमें सावन की रिमझिम फुहार के बीच सारे शिक्षकगण ने इस कार्यक्रम को बहुत ही हर्ष उल्लास और खुशी से मनाया. कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या पूजा एन शर्मा, निदेशक एंब्रोस पैट्रिक एवं सह निदेशक अभिषेक पैट्रिक अपने शिक्षकों का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद थे. कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए हाउजी, डांस, गाना और सावन किंग और क्वीन का आयोजन रखा गया था. शिक्षकों में सावन किंग का खिताब कार्तिक कुमार ने और सावन क्वीन का खिताब प्रियंका कुमारी ने अपने नाम दर्ज करवाया.
कार्यक्रम के अंत में महिला टीचर और पुरुष टीचर के बीच प्रतियोगिता रखी गई. जिसमें पुरुष टीम विजेता हुई. विद्यालय के सावन महोत्सव में मीडिया बंधुओं को भी आमंत्रित किया था और उनके साथ भी कई मनमोहक खेलों का आयोजन रखा गया. सावन के झूले पर सारी शिक्षिकाओं ने सावन महीने का आनंद उठाया और कार्यक्रम के अंत में सावन गीतों पर सामूहिक नृत्य द्वारा मचा धमाल और मस्ती.
0 Response to " सावन महोत्सव में सावन गीतों पर खूब हुआ धमाल मस्ती "
एक टिप्पणी भेजें