Advertisment

Advertisment
राष्ट्रीय समूहगान से बच्चों में देशभक्ति व संस्कृति की भावना होगी विकसित

राष्ट्रीय समूहगान से बच्चों में देशभक्ति व संस्कृति की भावना होगी विकसित

राष्ट्रीय समूहगान से बच्चों में देशभक्ति व संस्कृति की भावना होगी विकसित
•   भारत विकास परिषद पटना पूर्वी शाखा द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता
शौर्य/पटना सिटी : राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन भारत विकास परिषद् पटना पूर्वी द्वारा हाजीगंज स्थित आर्य कुंज विवाह भवन में सम्पन्न हुआ। भारत विकास परिषद पटना पूर्वी के अध्यक्ष राज किशोर चौरसिया ने बताया कि पटना सिटी की आठ टीमों ने भाग लिया था जिसमें बाल्डविन एकेडमी को प्रथम एवं कैरियर कम्प्यूटर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बाल्डविन एकेडमी 11 सितम्बर को प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में पटना स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल हॉल में भाग लेगी। राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में हिन्दी, संस्कृत एवं क्षेत्रीय भाषा पर आधारित गीत प्रस्तुत किये गए।इस प्रतियोगिता में नारायणी स्कूल, अरोड़ा इंटरनेशनल, कैरियर कम्प्यूटर सेन्टर, बाल्डविन एकेडमी, गाँधी स्कूल, केशव सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जल्ला एवं एस० डी० पब्लिक स्कूल ने प्रतियोगिता में भाग लिया। 


इस भव्य प्रतियोगिता के लिए अध्यक्ष राज किशोर चौरसिया, सचिव रवि कुमार केशरी, कोषाध्यक्ष प्रो० विनय कृष्ण प्रसाद, संरक्षक राकेश कुमार, संगठन मंत्री बी०एन० कपूर, पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार, सदस्य डॉ. आशोक कुमार सिन्हा का विशेष योगदान रहा।वहीं विशिष्ठ अतिथियों में पूर्व पार्षद शिव मेहता, सुमन सौरभ, पद्मश्री विमल जैन, प्रांतीय अध्यक्ष विवेक माथुर, प्रांतीय महासचिव निर्मल जैन, प्रांतीय वित सचिव त्रिलोचन सिंह,डॉ. त्रिलोकी गोलवारा, मोहन चतुर्वेदी आदि शामिल हुए। मंच संचालन डॉ. के० के० पाण्डेय ने किया। 




 

0 Response to "राष्ट्रीय समूहगान से बच्चों में देशभक्ति व संस्कृति की भावना होगी विकसित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article