
सुहागिन महिलाओं के बीच मेयर प्रत्याशी ने बांटा साड़ी व सुहाग सामग्री
सुहागिन महिलाओं के बीच मेयर प्रत्याशी ने बांटा साड़ी व सुहाग सामग्री
शौर्य/पटना सिटी : सुहागिन महिलाओं के पवित्र व आस्था का पर्व तीज व्रत महिलाऐ सुविधा पूर्वक अपना व्रत संपन्न कर सके इसी उद्देश्य से सामाजिक कार्यकर्त्ता व भावी मेयर प्रत्याशी रीता रस्तोगी ने तीज व्रतधारी सैकड़ो महिलाओं को साड़ी व सुहाग की सामग्री वितरित की. इस मौके पर रीता रस्तोगी व शशि शेखर रस्तोगी ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हरियाली तीज के ही दिन माता पार्वती ने कठोर तप किया था और इसी से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. यही कारण है कि इस दिन व्रत रखने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है. इस दिन को सुहागिन स्त्रियों के लिए विशेष माना जाता है और यह व्रत करने में महिलाओं को कोई दिक्कत नहीं हो इसलिए उन्हें वस्त्र व सुहाग की वस्तुओं का वितरण किया.
0 Response to "सुहागिन महिलाओं के बीच मेयर प्रत्याशी ने बांटा साड़ी व सुहाग सामग्री "
एक टिप्पणी भेजें