
बाहर से आए ग्रंथियों और सेवादारों से गुरुद्वारा बना अराजक तत्वों का अखाड़ा : राकेश कपूर
पटना सिटी : पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने बयान जारीकर कहा है कि जब से तख्त श्री हरिमंदिर जी गुरुद्वारा, पटना साहिब में बाहरी लोगों का प्रवेश हुआ है यह चोरों, डकैतों व हत्यारों की शरण स्थली बन गया है। पिछले दिन दान पात्र से पैसा चुराते हुए बाहर से आए सेवादार को पकड़ा गया। उसे पुलिस पकड़ कर ले गई लेकिन गुरुद्वारा की ओर से लिखित शिकायत अब तक नहीं की गई है। उसपर कोई मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया है। फलस्वरूप वह छूट जाएगा। राकेश कपूर का कहना है कि बाहर से आए ग्रंथी और सेवादार कब कोई कांड कर निकल जायेंगे किसी को भनक तक नहीं लगेगी। जांच की बात पर लीपापोती होती है। स्थानीय पुलिस को न गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी समय पर कोई सूचना देती है और नहीं अनुसंधान में सहयोग करती है। फलस्वरूप अपराधी बच निकलते हैं। वहीं इसके विपरीत दानकर्ता पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है। गुरुद्वारा प्रबन्धन की मनमानी से अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई है। 1984 में भी ऐसा ही हुआ था। कपूर ने कहा कि देश के दूसरे सबसे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी गुरूद्वारा, पटना साहिब की मर्यादा की रक्षा के लिए सिख संगत व स्थानीय नागरिकों को गोलबंद होकर शंखनाद करने की जरूरत है। इसे राजनीतिक अखाड़ा बनने से बचाना होगा।
0 Response to "बाहर से आए ग्रंथियों और सेवादारों से गुरुद्वारा बना अराजक तत्वों का अखाड़ा : राकेश कपूर"
एक टिप्पणी भेजें