
राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों को मिला पदक
राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों को मिला पदक
शौर्य भारत मसौढ़ी:- माउंटफोर्ड स्कूल ऑडिटोरियम चेन्नई तमिलनाडू में आयोजित गोजू रयु ओकिनवांकान कराटे दु इंडिया के राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने 13 पदक हासिल किया जिसमे बालिका वर्ग काता में स्वर्ण - मंजू कुमारी ,रजत पदक- ज्योति कुमारी, खुशी रानी,
बालिका वर्ग कुमेते मे स्वर्ण- मंजू कुमार , सारिया सिंह, दिव्या शर्मा और बालक वर्ग स्वर्ण- कुंदन कुमार , अंकित कुमार स्वर्ण पर कब्जा जमाया और बिहार राज्य का नाम गौरावानित किये । यह जानकारी बिहार चीफ सेंसेई शशि सिंह एवं दल प्रशिक्षक सह महासचिव भारत सेंसेई शत्रुंजय सिंह ने दी । साथही सभी विजेता खिलाड़ियों को गोजू रयु ओकिनवांकान कराटे संघ के तरफ से बधाई दी | आयोजित प्रतिस्पर्धा में पदक हासिल करने वाले सात खिलाड़ी हुनर अकादमी के हैं । -
0 Response to "राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों को मिला पदक"
एक टिप्पणी भेजें