
युवा विचार मंच ने किया एक दिवसीय सम्मलेन का आयोजन
*युवा विचार मंच ने किया एक दिवसीय सम्मलेन का आयोजन*
हाजीपुर/पटना : हाजीपुर के चौरसिया चौक के समीप होटल पार्टी जोन मे युवा विचार मंच के द्वारा एक दिवसीय सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसमें युवा विचार मंच के सक्रिय योद्धा रुद्रप्रताप नारायण ने हिस्सा लिया। विदित हो कि रूद्रप्रताप नारायण को सभी लोगो द्वारा अध्यक्ष और प्रधान महासचिव के तौर पर जाना जाता है। इस सम्मलेन मे बिहार के वर्त्तमान राजनीति परिदृश्य और विकास को लेकर मुख्य तौर पर सभी लोगो के बीच चर्चा हुई। जिसमें उपस्थित सभी लोगो ने एकमत से रूद्र प्रताप नारायण जी के बातो को समर्थन किया। मौके पर रूद्र प्रताप नारायण ने अपने बातों को रखते हुए बताया की बिहार मे 6 करोड़ युवाओं की आबादी है, जिसका हर राजनितिक पार्टी के द्वारा उपयोग किया जाता रहा है। राज्य के तरक्की के लिए हम इन युवाओं को एकत्रित करेंगे और उन्हें पार्लियामेंट तक पहुँचाने का काम करेंगे। साथ ही बिहार मे तेजस्वी जी, चिराग पासवान, नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा लगातार युवाओं को नौकरी देने की बात कही जाती है, पर यह सिर्फ खोखली बात साबित हो जाती है। उन्होंने कहा कि देखिए माला जितना भी बड़ा हो जाए पर उसमे पांच ही लोग आएँगे। चाहे पार्टी कोई भी हो तेजस्वी, चिराग पासवान, पशुपति पारस, लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी मीसा भारती, नरेन्द्र मोदी दो मिनिस्टर लेकर पांच लोग हो जाते है। उन्होंने कहा कि हम तेजस्वी यादव को युवा नेता नहीं मानते है, जो सामान्य घर का युवा है वास्तव में वही बिहार का असली युवा है, तथा उसको हम युवा मानते है। तेजस्वी यादव को अपने पिता से विरासत मे सब कुछ मिला है, लालू जी को हटा दिया जाए तो इन्हें इनकी असली हैसियत पता चल जाएगी। चिराग पासवान भी युवा नेता नहीं है, विकास की बात ये सब करते है। हम भी चाहते है विकास हो, लेकिन इन लोग जैसा नहीं जैसा हितकारी विकास ये लोग चाहते है। हम भी चाहते है कि बिहार मे विकास हो और युवाओं को रोजगार मिले। पर नितीश कुमार भी जानते है, राजद नेता तेजस्वी जी भी जानते है और मोदी जी भी जानते है कि जिस दिन युवाओं को रोजगार मिल जाएगा, उस दिन से इन नेताओं की रैली मे भीड़ नहीं आएगी। हमारी लड़ाई ना जदयू से है, और ना ही भाजपा से है और ना ही किसी पार्टी विशेष से है। हमारी लड़ाई वास्तव में बेरोजगारी जैसे समस्याओं से है। हम विकास को लेकर 18 तारीख से शांखनाद करने जा रहे है जिसमें कैमूर से हम प्रथम यात्रा का शुरूआत करेंगे।
0 Response to "युवा विचार मंच ने किया एक दिवसीय सम्मलेन का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें