
कक्षा छः से आठ के बच्चों में छठी की दक्षता हेतु कम्युनिटी इंस्ट्रक्टर मोबिलाइजर को मिला प्रशिक्षण
स्वयंसेवी संस्था "प्रथम" एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा कक्षा छह से आठ के बच्चों को कक्षा छठी के स्तर की सापेक्ष दक्षता हेतु "पढ़ो पटना" और "हमारा शहर" कार्यक्रम के अठारह कम्युनिटी इंस्ट्रक्टर मोबिलाइजर सदस्यों को नेशनल ट्रेनर द्वारा दिनांक दो से छः सितंबर तक पाँच दिवसीय अपर प्राइमरी का प्रशिक्षण कन्या प्राथमिक विद्यालय, महावीर स्थान पार्क, चौधरी टोला प्रांगण में दिया गया जिसका आज समापन हुआ। जिसमें भाषा के अंतर्गत कहानी पर चर्चा, अपने शब्दों में कहानी सुनाना व लिखना तथा प्रश्न तैयार कर एक-दूसरे समूह से सवाल- जवाब करना, माइंड मैप गतिविधि द्वारा आये शब्दों से कहानी का निर्माण करना तथा कहानी के शब्द या वाक्यों से नए कहानी का निर्माण करना, रोल- प्ले, आदि गतिविधियों तथा वर्कशीट के माध्यम से बच्चों में पाठ को समझने, सवालों को हल करने तथा अपने राय व विचार को अपने शब्दों में अभिव्यक्त करने की समझ बन सके।गणित सम्बंधित बातचीत के दौरान आए संख्या से आरोही-अवरोही तथा लम्बाई, वजन एवं धारिता की जानकारी दी गई। विस्तार सारणी वाचन द्वारा एक लाख तक संख्या पहचान के साथ संख्या बनाने तथा अंकित व स्थानीय मान की समझ बनायी गई। करेंसी की सहायता से तीन अंको के जोड़, घटाव, गुणा व भाग डेमो कर प्रस्तुतिकरण किया गया और अनुमान, कैलेंडर व पैटर्न की भी गतिविधि की समझ बनायी गयी। इन सभी गतिविधियों को एक-दूसरे से लिंक कर बताया गया ताकि बच्चे कम समय में अपनी दक्षता बेहतर कर सके। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में नेशनल ट्रेनर संजीत सिंह, अनिल कुमार भारती टीम लीडर सुधांशु कुमार, स्नेहा रानी तथा कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय की अहम भूमिका रही।
0 Response to "कक्षा छः से आठ के बच्चों में छठी की दक्षता हेतु कम्युनिटी इंस्ट्रक्टर मोबिलाइजर को मिला प्रशिक्षण"
एक टिप्पणी भेजें