
महागठबंधन सरकार में युवा बेरोजगार
महागठबंधन सरकार में युवा बेरोजगार
लोजपा (रामविलास) के युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारीकर बताया कि महागठबंधन सरकार में बिहार के युवाओं बेरोजगार है जिसके कारण बिहार के युवा दूसरे राज्य में पलायन कर रहे है। आगे श्री पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले विधानसभा चुनाव में युवाओं से वादा किये थे। सरकार में आने युवाओं को नौकरी देंगे और बेरोजगारी को दूर करेंगे लेकिन ऐसा नही हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के युवाओं को ठगने का काम किये है। अब बिहार के युवाओं नीतीश कुमार के मंशे को समझ चुके है। जब बिहार के युवाओं अपने जायज मांग करते है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनपर लाठियां बरसाते है और बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवार करते है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान ने कहा कि इतने लम्बे वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहने के बावजूद भी बिहार के छात्र, युवाओं को भलाई नहीं हुआ। यह बहुत चिंता का विषय है।
0 Response to "महागठबंधन सरकार में युवा बेरोजगार"
एक टिप्पणी भेजें