Advertisment

Advertisment
भूमिहार महिला समाज ने मनाया सम्मान आपका शिक्षक सम्मान समारोह

भूमिहार महिला समाज ने मनाया सम्मान आपका शिक्षक सम्मान समारोह


*भूमिहार महिला समाज ने मनाया सम्मान आपका शिक्षक सम्मान समारोह 

पटना : दिनांक ३ सितंबर को भूमिहार महिला समाज के द्वारा समाज की प्रतिष्ठित शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन संध्या ने की । प्रीति प्रिया ने सबका स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य बताया । प्रज्ञा वात्सायन ने स्वागत गीत गा कर सब को मंत्र मुग्ध कर दिया । एक बड़े ही अनोखे तरीक़े से इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित किया गया और वो था अशोक के वृक्ष को जल दे कर उसकी परिक्रमा करते हुए दीप का प्रज्वलन जिसका मतलब यह था की जहाँ अशोक का पेड़ लगा होता है, वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता , और शिक्षक हर ओर सकारात्मक ऊर्जा का संचालन करते हैं । 

इस कार्यक्रम में 30 से ऊपर शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया जो कि भूमिहार महिला समाज से ही थीं । 

डॉक्टर मंजु रानी , डॉक्टर बिधु रानी , पूनम चौंधरी , आशा सिंह , अमरावती सिंह , ममता जी , अर्चना शाही के अलावा अन्य सिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया । 

कार्यकारिणी समिति से भावना भूषण , भावना भारद्वाज , प्रज्ञा , रश्मी ने सबका बाओडाटा पढ़ा । 

Healthy कमिटी से गुंजिता बच्चन , रुक्मिणी सिंह , कुमुद सिंह , अंजु सिंहा भी उपस्थित थीं । कार्यक्रम बहुत ही शानदार था सबने मिलके सम्मान आपका कार्यक्रम को बहुत ही अनोखा और शानदार रूप दिया ।उपस्थित सभी महिलाओं ने कार्यक्रम में जम कर हिस्सा लिय 

 

0 Response to "भूमिहार महिला समाज ने मनाया सम्मान आपका शिक्षक सम्मान समारोह "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article