
रोटरी पटना सिटी सम्राट ने शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से किया सम्मानित
रोटरी पटना सिटी सम्राट ने शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से किया सम्मानित
शिक्षक दिवस पर 60 शिक्षक हुए नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित
पटना सिटी : रोटरी पटना सिटी सम्राट ने गोबिन्द चौधरी की अध्यक्षता में सिटी के होटल केएल- 7 में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर पटना जिला के स्कूलों और कालजो के प्राचार्यो द्वारा अनुशंशित कुल साठ प्रोफेसरों और शिक्षको को सम्मानित किया. इस दौरान क्लब की ओर से सम्मानित होने वाले शिक्षको को अंगवस्त्र, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अंजनी कुमार शरण ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस के साथ सहयोगी खंडपीठ न्यायमूर्ति श्री संजय कुमार मुख्य अतिथि थे.
वहीं उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी सम्राट द्वारा समाज के शिक्षको को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए क्लब के सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंशा की और कहा शिक्षक देश और समाज के भाग्य निर्माता हैं, समाज के हर व्यक्ति के दिल में हमेशा इनके लिए सम्मान और पूजन की भावना होनी चाहिए. शिक्षकों का स्वागत क्लब सचिव अभिषेक राज एवं देबराज बल्लभ ने किया.
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सम्राट के क्लब अध्यक्ष गोविंद चौधरी ने किया. स्वागत भाषण सीमा बल्लभ ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन चयनित अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया. मंच संचालन रो. सुशील पोद्दार कर रहे थे.
नेशन बिल्डर अवार्ड शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल प्रमुख अतिथियों और रोटरी सदस्यों में भूतपूर्व मंडलाध्यक्ष बिंदु सिंह, सहायक मंडलाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, चेयरमैन सीमा बल्लभ, को -चेयरमैन रामकुमार, चार्टर क्लब अध्यक्ष विजय यादव, राजेश कुमार, संजीव यादव, संजय सिन्हा, अभिषेक पैट्रिक, कोषाध्यक्ष ललित अरोड़ा, अनूप कुमार, कुमुद रंजन, विनय लांबा, विनोद झुन्नझूंंन वाला, दिनेश भदानी, प्रकाश कुमार, राजेश दीवान, बिंदेश्वरी कपूर, सुनील केशरी, कविता अरोड़ा, नीलम केशरी, पूजा एन शर्मा, ओम प्रकाश जायसवाल, भीम राज चौधरी, दीपक कुमार, जेपी पाल, सचिन कुमार, रंजीत प्रभाकर, राजेश केशरी, त्रिभुवन प्रसाद, प्रवीन जायसवाल, संजय शर्मा आदि शामिल थे.
0 Response to "रोटरी पटना सिटी सम्राट ने शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से किया सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें