
आप के नेत्र जांच शिविर में अब तक 6000 लोगों को मुफ्त में ऑपरेशन :- धीरेंद्र चौधरी
शौर्य भारत न्यूज़ :- आम आदमी पार्टी ने समाज की सच्ची सेवा करने का बीड़ा उठाया है. हर जरूरत मंदो के बीच सेवा कार्य सुचारु रूप से अंतिम पायदान तक पहुँचे यह पहली प्राथमिकता होती है आम आदमी पार्टी के नेताओ और कार्यकर्त्ताओं की जिसे वें जिम्मेदारी से निभाते है. वहीं आप पार्टी के वरीय नेता धीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि आप पार्टी द्वारा प्रत्येक माह को मैंनाटांड़ बाजार स्थित मेरे आवासिये परिसर में लगने वाले नि:शुल्क नेत्र शिविर हर जरूरत मंद लोगों को मदद पहुँचाता है. प्रतिमाह के 8 तारीख को लगने वाले इस नेत्र शिविर से अब तक मैंनाटांड़, सिकटा, गौनाहा तथा नरकटियागंज प्रखंड के लगभग 6000 लोग लाभ ले चुके हैं. शिविर में जांच, चिकित्सा तथा ऑपरेशन की नि:शुल्क व्यवस्था की जाती है. अखंड ज्योति नेत्र अस्पताल सारण (गायत्री परिवार) द्वारा यह जांच, चिकित्सा तथा ऑपरेशन किया जाता है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आप पार्टी के वरीय नेता धीरेन्द्र चौधरी, विवेक त्रीपठी, मंजीत कुमार, धनंजय त्रीपाठी, जोखू साह, रीमाधार साह, श्रीनरायण साह, जय नारायण कुशवाहा सक्रिय थे. वहीं व्यवस्था में सहयोग करने वालों में अखंड ज्योति चिकित्सालय की ओर से डॉ. उदय कुमार, नितेश कुमार सिंह, रमन कुमार, मनोज श्रीवास्तव, मिथलेश्वर गिरी तथा भोला महतो सक्रिय थे.
0 Response to "आप के नेत्र जांच शिविर में अब तक 6000 लोगों को मुफ्त में ऑपरेशन :- धीरेंद्र चौधरी"
एक टिप्पणी भेजें