
केन्द्र की सत्ता से अलग होने पर याद आता है विशेष राज्य का दर्जा : लोजपा (रामविलास)
केन्द्र की सत्ता से अलग होने पर याद आता है विशेष राज्य का दर्जा : लोजपा (रामविलास)
शौर्य भारत पटना: लोजपा (रामविलास)ने कहा कि जब-जब मुख्यमंत्री एनडीए से बाहर होते हैं तब ही उन्हें विशेष राज्य का दर्जा क्यों याद आता है। इस संबंध में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा कि बिहार की जनता का विकास से ध्यान भटकाने के लिए विशेष राज्य के दर्जे का राग अलापा जाता है। क्योंकि राजद के गठबंधन में विकास का काम सिर्फ और सिर्फ जंगलराज की वापसी हो जाती है इस नाते ही मुख्यमंत्री विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर जनता का ध्यान विकास से भटकाते हैं। उन्होंने कहा कि यह जंगलराज पार्ट 2 का ही उदाहरण है कि लोजपा नेता रणधीर यादव पर हुए जानलेवा हमला सूबे में अपराधियों के बढ़े मनोबल का प्रत्यक्ष सबूत है। जबकि इस घटना में संलिप्त किसी भी अपराधी की अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है यह दिखाता है कि बिहार में आज अपराधियों का मनोबल जंगलराज से भी अधिक बढ़ गया है। उन्हें न तो प्रशासन का डर है और न ही पकड़े जाने की चिंता है। कानून का इकबाल खत्म हो गया है । श्री भट्ट ने कहा कि सरकार के निकम्मेपन के कारण ही आज बिहार पुलिस की हालत जंगलराज के जमाने वाली हो गयी है। कभी इनके शराब माफियाओं द्वारा पीटे जाने की खबर आती है तो कभी बालू माफियाओं द्वारा. सरकार में बैठे नेताओं के दबाव में इनकी भूमिका केवल शराब सूंघने और गरीबों को पकड़ने तक ही रह गयी है।. वास्तव में आज बिहार में फिर से जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली स्थिति कायम हो चुकी है। जनता के जानोमाल की सुरक्षा एक बार फिर से भगवान के भरोसे हो गई है, लेकिन सरकार को विशेष राज्य की दर्जा की मांग को लेकर तमाम बिहार वासियों को बरगलाने में लगी है उसे ना तो बिहार के विकास की चिंता है और ना ही बिहार वासियों का प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी बचाने से फुर्सत ही नहीं मिल रही है। उक्त आशय की जानकारी निशांत मिश्रा ने दी राजेश भट्ट मुख्य प्रवक्ता लोजपा रामविलास
0 Response to "केन्द्र की सत्ता से अलग होने पर याद आता है विशेष राज्य का दर्जा : लोजपा (रामविलास)"
एक टिप्पणी भेजें