Advertisment

Advertisment
बिहार राज्य फिजियोथेरेपिस्ट संघ ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

बिहार राज्य फिजियोथेरेपिस्ट संघ ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

 

बिहार राज्य फिजियोथेरेपिस्ट संघ ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

पटना : बिहार राज्य फिजियोथेरेपिस्ट संघ ने सोमवार को बिहार तकनीकी सेवा आयोग के समक्ष अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। संघ के तत्वावधान में राज्य के सभी जिलों में कार्य कर रहे फिजियोथेरेपिस्टों ने सम्मिलित होकर बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन सं० - 02 / 2020 फिजियोथेरेपिस्ट के काउंसलिंग की प्रक्रिया के समाप्त हुए 8 माह बीतने के उपरांत भी लंबित मेधा सूची को प्रकाशित करने हेतु बिहार तकनीकी सेवा आयोग को ज्ञापन समर्पित किया। मौके पर उपस्थित बिहार राज्य फिजियोथेरेपिस्ट संघ के अध्यक्ष डॉ. (पी टी) मृत्युंजय कुमार ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा फिजियोथेरेपिस्टों की नियुक्ति लगभग 26 वर्षो के उपरांत वर्ष 2020 में विज्ञापित किया गया जो बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा फिजियोथेरेपिस्ट के कुल 126 पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किए हुए लगभग 2.5 वर्ष से भी ऊपर हो चुकी है। उक्त नियुक्ति हेतु आयोग द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया माह दिसंबर 2021 में पूर्ण कर ली गयी है। मेधा सूची के प्रकाशन हेतु हमारा प्रतिनिधिमंडल आयोग से बार - बार मिलता रहा है, परन्तु अभी तक मेधा सूची का प्रकाशन लंबित है। वहीं संघ के सचिव डॉ. (पी टी) विवेक कुमार ने बताया कि हमलोग के साथ प्रकाशित विज्ञापन सं० - 01 / 2020 एवं उसके बाद में प्रकाशित विज्ञापन संख्या - 02 / 2021 (मत्स्य प्रसार पदाधिकारी), विज्ञापन संख्या - 03 / 2021 (भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी) के अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन आयोग द्वारा किया जा चूका है। फिजियोथेरेपिस्टों की उपयोगिता राज्य सरकार के बिभिन्न अस्पतालों यथा कोविड - 19 सेंटर, चिकित्सा महाविद्यालयों, सदर अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, कुष्ठ निदान केंद्रों पर अति आवश्यक हैं। विगत वर्षों में कोविड - 19 के दौरान फिजियोथेरेपिस्टों द्वारा किया गया कार्य समाज को स्वस्थ, सुरक्षित एवं भयमुक्त रखने हेतु हमारी भूमिका अहम रही है। उन्होंने कहा कि सभी फिजियोथेरेपिस्ट अभ्यर्थियों द्वारा इस संवर्ग की उपयोगिता एवं महत्ता को देखते हुए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अपने अनुरोध पत्र समर्पित करते हुए मांग की गयी है कि विज्ञापन सं० . 02 / 2020 फिजियोथेरेपिस्ट का अंतिम मेधा सूची अतिशीघ्र प्रकाशित की जाए। प्रदर्शन में बिहार राज्य फिजियोथेरेपिस्ट संघ के उपाध्यक्ष डॉ. (पी टी) प्रियदर्शी कुमार, उपसचिव डॉ. (पी टी) फैज अहमद फैज, कोषाध्यक्ष डॉ. (पी टी) देवव्रत, उपकोषाध्यक्ष डॉ. (पी टी) रजनीश पटेल, मीडिया प्रभारी डॉ. (पी टी) अमर पटेल, सहित विभिन्न जिलों से आए अन्य सदस्य शामिल हुए।

0 Response to "बिहार राज्य फिजियोथेरेपिस्ट संघ ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article