
28 जनवरी सम्राट अशोका सर्वोदय कल्याण मंच के तत्वाधान पटना के गांधी मैदान कारगिल चौक पर प्रतिकार प्रदर्शन रोसपूर्ण किया गया
28 जनवरी सम्राट अशोका सर्वोदय कल्याण मंच के तत्वाधान पटना के गांधी मैदान कारगिल चौक पर प्रतिकार प्रदर्शन रोसपूर्ण किया गया ।विदित 22 जनवरी को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और गन्ना उद्योग मंत्री माननीय श्री आलोक मेहता जी भागलपुर में शहीद जगदेव प्रसाद जी के शताब्दी जयंती समारोह के तैयारी के लिए मीटिंग में उन्होंने जगदेव प्रसाद के विचारों को और उनके सिद्धांतों को अपने भाषण में बोले थे लेकिन जगदेव प्रसाद जी के विचारों को बोलने के कारण उनके सरकारी मोबाइल पर मनु वादियों ने जान से मारने की धमकी दी और बद्दी बद्दी गालियां दी इसके विरोध में कल्याण मंच ने करा विरोध किया है प्रदर्शन के दौरान बिहार लेलिन शहीद जगदेव प्रसाद जी के नारा को लगाकर विरोध कर रहे थे सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है दस का शासन नब्बे पर अब नहीं चलेगा नहीं चलेगा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग किया है कि धमकी देने वाले को अविलंब गिरफ्तार कर मनुवादी विचारधारा धाराओं को ध्वस्त करें। प्रदर्शन में भाग लेने वाले प्रमुख सामाजिक एवं राजनीतिक दल के साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रतिकार प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ने किया । राम भजन सिंह यादव ,मोहन प्रसाद, देव रतन प्रसाद ,सलमान अख्तर ,शंकर मेहता नरेश मेहता, उमेश पंडित अरुण शांतनु कृष्णा कुमार सिंह विजय मेहता ,राजेश रजक, शकुंतला प्रजापति ,संगीता यादव ,बैधुबाला वर्मा ,अखिलेश प्रसाद संजय श्याम पंकज कुशवाहा हरेंद्र मेहता, त्रिवेणी सिंह ,राजीव रंजन , लवलेश कुमार ,मुन्ना मेहता, सूरज मेहत, बिट्टू चौधरी मिथलेश वर्मा नंदकिशोर मेहता रामदेव महतो ओम प्रकाश मेहता रामाशंकर यादव शंभू कुमार राकेश कुमार इत्यादि व्यक्तियों ने रोष प्रदर्शन किया। l
0 Response to "28 जनवरी सम्राट अशोका सर्वोदय कल्याण मंच के तत्वाधान पटना के गांधी मैदान कारगिल चौक पर प्रतिकार प्रदर्शन रोसपूर्ण किया गया"
एक टिप्पणी भेजें