Advertisment

Advertisment
चिराग पासवान की मौजूदगी में पार्टी के श्रीकृष्णापुरी स्थित प्रदेश कार्यालय में जिला विस्तार प्रमुखों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई

चिराग पासवान की मौजूदगी में पार्टी के श्रीकृष्णापुरी स्थित प्रदेश कार्यालय में जिला विस्तार प्रमुखों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई


 शौर्य भारत न्यूज़ :- लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान की मौजूदगी में पार्टी के श्रीकृष्णापुरी स्थित प्रदेश कार्यालय में जिला विस्तार प्रमुखों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता लोजपा रामविलास के प्रदेश विस्तार प्रमुख अजय कुशवाहा ने की।

बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी ने सभी ज़िला विस्तार प्रमुखों के साथ उनके कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और 2024 लोकसभा चुनाव को लक्ष्य करते हुए पार्टी की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

चर्चा के दौरान श्री पासवान ने जहां ‘हर बूथ, 25 यूथ’ का नारा दिया, वही विस्तार प्रमुखों ने 2024 से पहले लक्ष्य पूरा करने का भरोसा जताया। साथ ही मार्च महीने में पार्टी के सभी ज़िला विस्तार प्रमुख एवं प्रखंड विस्तार प्रमुख के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग पटना में रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी जिला विस्तार प्रमुखों ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया और इस संकल्प को पूरा करने के लिए समाज के अंतिम पायदान तक पार्टी के बीच इनको पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई

इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा

0 Response to "चिराग पासवान की मौजूदगी में पार्टी के श्रीकृष्णापुरी स्थित प्रदेश कार्यालय में जिला विस्तार प्रमुखों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article