
टेढ़ी घाट में देवी स्थान सह समुदायिक भवन का भूमि पूजन के साथ हुआ शिलान्यास
टेढ़ी घाट में देवी स्थान सह समुदायिक भवन का भूमि पूजन के साथ हुआ शिलान्यास
• पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने देवी स्थान सह समुदायिक भवन का किया शिलान्यास
पटना सिटी : पटना सिटी के टेढ़ी घाट में देवी स्थान सह सुखदेव सिंह ठाकुर अखाड़ा पर बनने वाले नए भवन का भूमि पूजन एवम शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न. टेढ़ी घाट स्थित श्री श्री बड़ी दुर्गा देवी स्थान सह स्व सुखदेव सिंह ठाकुर अखाड़ा का शिलान्यास कार्य विधिवत भूमि पूजन के साथ प्रारंभ किया गया. भूमि पूजन कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव ने किया। इस अवसर पर पटना महापौर सीता साहू , उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी, अखाड़ा के अध्यक्ष प्रभाकर मिश्रा मौजूद थे. नंदकिशोर यादव ने शिलापट्ट का अनावरण कर श्री बड़ी दुर्गा देवी स्थान व समुदायिक भवन का शिलान्यास किया. इस मोके पर महासचिव सज्जन कुमार, पार्षद प्रतिनिधि राजेश राय, रितिक यादव, अजय यादव, भगवती प्रसाद मोदी, विवेक कुमार, परमा यादव, टिंकू मालाकार, अन्नू कुमार, राजीव यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
0 Response to "टेढ़ी घाट में देवी स्थान सह समुदायिक भवन का भूमि पूजन के साथ हुआ शिलान्यास"
एक टिप्पणी भेजें