
जनता दल यूनाइटेड द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह बापू सभागार पटना में मनाया गया
जनता दल यूनाइटेड द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह बापू सभागार पटना में मनाया गया
शौर्य भारत न्यूज़ :- आज जनता दल यूनाइटेड द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह बापू सभागार पटना में मनाया गया। जिसमे जदयू गायघाट सेक्टर से सैंकड़ों पुरुष एवं महिला साथी ढोल नगाड़े के साथ कर्पूरी ठाकुर अमर रहें, नीतीश कुमार जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए सेक्टर अध्यक्ष मुकेश ठाकुर के नेतृत्व में गायघाट पटना सिटी से समारोह में शामिल हुआ। इस अवसर पर पटना महानगर जिला अध्यक्ष श्री आसिफ कमाल जी, शिया बफ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जनाब इरशाद अली आजाद साहब,मनोज शर्मा,रेणुका कुशवाहा, मो जावेद, चुन्नू चंद्रवंशी,अरुण गुप्ता, पूजा पटेल, मो इरफान, मो इमरान, मो शाहनवाज इमाम, अफताब गुड्डू, सनोवर खां,बाबू भाई, फरजाना बानो जी के साथ साथ गायघाट सेक्टर के अंतर्गत आने वाले कई अन्य गणमान्य साथी गण शामिल हुए।
0 Response to "जनता दल यूनाइटेड द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह बापू सभागार पटना में मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें