
बिहार के पटना जिला के रहने वाले फतुहा प्रखंड के रवि प्रकाश जी को असम सरकार ने किया सम्मानित
बिहार के पटना जिला के रहने वाले फतुहा प्रखंड के रवि प्रकाश जी को असम सरकार ने किया सम्मानित
शौर्य भारत न्यूज़ :- फतुहा प्रखंड के रवि प्रकाश को आसाम सरकार ने अच्छे युवा लीडर से किया सम्मानित बताते चलें कि रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी गुवाहाटी आसाम में पांच दिवसीय पीस लीडरशिप प्रशिक्षण का किया गया आयोजन जिस्म मे चार राज्य से आए हुए सिलेक्टेड युवा साथी को दिया गया प्रशिक्षण बिहार आसाम सिक्किम और हिमाचल प्रदेश जिसमें बिहार के टीम से आए रवि प्रकाश जी को अच्छे लीडर सम्मान से सम्मानित किया गया आसाम सरकार के पूर्व राज्यसभा के सांसद भुवनेश्वर कलिता जी ने बताया कि रवि ने कई क्षेत्रों में काम कर चुका है पर्यावरण के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के क्षेत्र हो कई क्षेत्रों में इन्होंने अच्छे काम किया और अब यह शांति को लेकर पूरे बिहार में करेंगे पूरे बिहार में करेंगे जागरूकता वहीं दूसरी ओर नेहरू युवा केंद्र के आसाम के स्टेट डायरेक्टर अली सर जी ने बताया कि रवि को मैंने सोशल मीडिया पर कई क्षेत्रों में काम करते हुए देखा वहीं दूसरी और रवि प्रकाश बिहार पटना के फतुहा प्रखंड के रायपुरा मोहल्ला का रहने वाला है रवि प्रेम यूथ फाउंडेशन का मुख्य स्वयंसेवक सेवक और नेहरू युवा केंद्र पटना का स्वयंसेवक भी है बताते चलें कि तीन राज्य से आए हुए युवा साथी मैं से बिहार के कुल 11 सदस्यों को किया गया सम्मानित जिसमें फतवा प्रखंड का रहने वाला रवि प्रकाश को राज्य लीडर सामान से सम्मानित किया गया बताते चलें कि रवि के टीम में अंशु कुमारी प्रिया कुमारी संगीता कुमारी काजल कुमारी अमीषा कुमारी सनी कुमार रवि कुमार सोनू कुमार और रवि प्रकाश इन सभी को किया गया सम्मानित मौके पर शांति सेवा फाउंडेशन के स्टेट डायरेक्टर कृष्णा सर दिलीप सर दीपांकर सर और चार राज्य से आयो युवा साथी मौजूद रहे, बताते चलें कि फतुहा प्रखंड के रवि प्रकाश जी ने फतुहा का नाम रोशन किया है रवि प्रकाश जी को और उनके टीम को खूब बधाइयां मिल रहा है
0 Response to "बिहार के पटना जिला के रहने वाले फतुहा प्रखंड के रवि प्रकाश जी को असम सरकार ने किया सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें