
राजस्थानी होली धमाल 2023 का बिहार की धरती पटना सिटी में प्रथम बार यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया
शौर्य भारत न्यूज़ :- चाल चंदा डागरिया पर जिम्मी जिम्मी चांदनी बन्ना रे बागा में झूला डाला रे मतवाली ओ इंस्टग्राम वाली खींचे वो सेल्फी मिठो बोल रे पपियो रुत आई फागण की थारो ढोल नगारा बाजे रे जय जय राजस्थान जय जय राजस्थान माहरो रंग रंगीलो राजस्थान होलिया में उड़े रे गुलाल जैसे अनेक अनेक गीतों एवं राजस्थानी धमाल के साथ आज26 फरवरी दिन रविवार को पटना सिटी के धरती पर तेरापंथ ओसवाल समाज पटना सिटी द्वारा प्रथम बार राजस्थान की संस्कृति को श्री गुरु गोविंद सिंह पथ स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन में उतारा गया राजस्थानी होली धमाल 2023 का बिहार की धरती पटना सिटी में प्रथम बार यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस संस्कृति कार्यक्रम को कोलकाता के पगलिया ग्रुप द्वारा होली धमाल प्रस्तुत किया गया इस ग्रुप में लगभग 50 व्यक्तियों की टोली का नेतृत्व सूरज धीया विवेक नमो ललित चोपड़ा सुंदर बागड़ी किशन राठी साकेत डागा द्वारा राजस्थान की संस्कृति को उतारा गया चंग और रंग बिरंगे रंगों के बीच राजस्थानी वेशभूषा राजस्थानी धमाल के साथ रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई मंच संचालन पारस बोथरा ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष बसंत सिंधी विशाल दुग्गर पारस बोथरा हेमराज चौररिया मीडिया प्रभारी संजीव देवड़ा विजय भाटिया कमल सांड सज्जन दुगर कमल बरमेचा गणेश दुग्गर अरविंद छाजेड़ पीयूष मनोत संदीप कोठारी गगन वरमेचा चेतन चिंडालिया नगीन भाटिया महेंद्र कोठारी विकास चौररिया अशोक शेखानी विशेष रूप से सक्रिय थे
0 Response to "राजस्थानी होली धमाल 2023 का बिहार की धरती पटना सिटी में प्रथम बार यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें