Advertisment

Advertisment
पटना विश्वविद्यालय वार्षिक खेलकूद के दूसरे दिन का खेल भी सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ

पटना विश्वविद्यालय वार्षिक खेलकूद के दूसरे दिन का खेल भी सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ

शौर्य भारत न्यूज़ :- पटना विश्वविद्यालय वार्षिक खेलकूद के दूसरे दिन का खेल भी सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ ।इस खेल कार्यक्रम में पीयू स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष डॉ• चौधरी सरफुद्दीन तथा सेक्रेटरी डॉ•शिव सागर प्रसाद पूरे समय उपस्थित रहे। खेल को संपन्न कराने में पीयू स्पोर्ट्स बोर्ड के सदस्य डॉ• पुष्पलता कुमारी ,डॉ•शिव शंकर सिंह, श्री शशि रंजन प्रकाश,डॉ •मनोज प्रभाकर डॉ• राजलक्ष्मी सिंह ,श्री दीपेंद्र किशोर आर्य, डॉ• अभिषेक कुमार शर्मा ,डौली भारती तथा श्री अविनाश कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पटना कॉलेज के पीटीआई मो•मुख्तार खान खेल के तकनीकी अधिकारी मो• सरफराज एवं मो• हारुन ने खेल को विधिवत कराया तथा परिणाम को तैयार किया। पूरे खेल कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र तथा कर्मचारी खेल को संपन्न कराने में लगे रहे । 

आज के खेल के परिणाम इस प्रकार रहे- 400 मीटर (मेन) प्रथम प्रदीप कुमार, द्वितीय अनमोल कुमार ,तृतीय कुणाल कुमार

400 मीटर ( वूमेन )प्रथम मनीषा टोपनो, द्वितीय दीपांजलि सिंह ,तृतीय अंजू कुमारी 

800 मीटर( मेन) प्रथम अनमोल कुमार, द्वितीय मो•अमजद हसन, तृतीय नंदन कुमार 

शॉट पुट (मेन) प्रथम सैयद मोहम्मद लारेव हुसैन ,द्वितीय अभिनव कुमार, तृतीय राहुल कुमार

 शॉट पुट (वूमेन )प्रथम प्रियंका कुमारी, द्वितीय तंजिला ,तृतीय अंबिका सिंह

 डिस्कस थ्रो (मेन )प्रथम अंकित कुमार, द्वितीय अभिनव कुमार, तृतीय कुमार गौरव 

डिस्कस थ्रो (वूमेन) प्रथम राजनंदिनी निराला, द्वितीय तंजिला, तृतीय तानिया कुमारी 

जैवलिन( मेन) प्रथम सोहराब आलम, द्वितीय प्रदुमन कुमार, तृतीय विश्व रंजन कुमार

टेबल टेनिस ,चेस तथा बैडमिंटन सभी पुरुष /महिला खेल साइंस कॉलेज के हॉल में 27 एवं 28 फरवरी को कराया जाएगा। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 1 मार्च 2023 को पटना कॉलेज जिमनाजियम हॉल में किया जाएगा ।
 

0 Response to "पटना विश्वविद्यालय वार्षिक खेलकूद के दूसरे दिन का खेल भी सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article