
पटना विश्वविद्यालय वार्षिक खेलकूद के दूसरे दिन का खेल भी सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ
आज के खेल के परिणाम इस प्रकार रहे- 400 मीटर (मेन) प्रथम प्रदीप कुमार, द्वितीय अनमोल कुमार ,तृतीय कुणाल कुमार
400 मीटर ( वूमेन )प्रथम मनीषा टोपनो, द्वितीय दीपांजलि सिंह ,तृतीय अंजू कुमारी
800 मीटर( मेन) प्रथम अनमोल कुमार, द्वितीय मो•अमजद हसन, तृतीय नंदन कुमार
शॉट पुट (मेन) प्रथम सैयद मोहम्मद लारेव हुसैन ,द्वितीय अभिनव कुमार, तृतीय राहुल कुमार
शॉट पुट (वूमेन )प्रथम प्रियंका कुमारी, द्वितीय तंजिला ,तृतीय अंबिका सिंह
डिस्कस थ्रो (मेन )प्रथम अंकित कुमार, द्वितीय अभिनव कुमार, तृतीय कुमार गौरव
डिस्कस थ्रो (वूमेन) प्रथम राजनंदिनी निराला, द्वितीय तंजिला, तृतीय तानिया कुमारी
जैवलिन( मेन) प्रथम सोहराब आलम, द्वितीय प्रदुमन कुमार, तृतीय विश्व रंजन कुमार
टेबल टेनिस ,चेस तथा बैडमिंटन सभी पुरुष /महिला खेल साइंस कॉलेज के हॉल में 27 एवं 28 फरवरी को कराया जाएगा। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 1 मार्च 2023 को पटना कॉलेज जिमनाजियम हॉल में किया जाएगा ।
0 Response to "पटना विश्वविद्यालय वार्षिक खेलकूद के दूसरे दिन का खेल भी सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ "
एक टिप्पणी भेजें