
धरती धोरा री माय सापुता रि थारो ढोल नगारा बाजे रे जय जय राजस्थान जय जय राजस्थान माहरो रंग रंगीलो राजस्थान होलिया में उड़े रे गुलाल जैसे अनेक अनेक गीतों एवं राजस्थानी धमाल के साथ 26 फरवरी दिन रविवार को पटना सिटी के धरती पर प्रथम बार राजस्थान की संस्कृति को श्री गुरु गोविंद सिंह पथ स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन में उतारा जाएगा मौका होगा तेरा पंथ ओसवाल समाज पटना सिटी द्वारा आयोजित
धरती धोरा री माय सापुता रि थारो ढोल नगारा बाजे रे जय जय राजस्थान जय जय राजस्थान माहरो रंग रंगीलो राजस्थान होलिया में उड़े रे गुलाल जैसे अनेक अनेक गीतों एवं राजस्थानी धमाल के साथ 26 फरवरी दिन रविवार को पटना सिटी के धरती पर प्रथम बार राजस्थान की संस्कृति को श्री गुरु गोविंद सिंह पथ स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन में उतारा जाएगा मौका होगा तेरा पंथ ओसवाल समाज पटना सिटी द्वारा आयोजित होली धमाल 2023 का अध्यक्ष बसंत सिंधी एवं मीडिया प्रभारी संजीव देवड़ा ने बताया कि बिहार की धरती पटना सिटी में प्रथम बार यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस संस्कृति कार्यक्रम को कोलकाता के पगलिया ग्रुप द्वारा होली धमाल प्रस्तुत किया जाएगा इस ग्रुप में लगभग 50 व्यक्तियों की टोली होगी उनके द्वारा राजस्थान की संस्कृति को उतारा जाएगा इस कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थानी वेशभूषा राजस्थानी धमाल के साथ रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति विशेष रूप से सक्रिय है इस समिति में विशाल दुग्गर पारस बोथरा हेमराज चौररिया विजय भाटिया कमल सांड सज्जन दुगर कमल बरमेचा गणेश दुग्गर अरविंद छाजेड़ पीयूष मनोत संदीप कोठारी गगन वरमेचा चेतन चिंडालिया नगीन भाटिया महेंद्र कोठारी विकास चौररिया अशोक शेखानी है
0 Response to "धरती धोरा री माय सापुता रि थारो ढोल नगारा बाजे रे जय जय राजस्थान जय जय राजस्थान माहरो रंग रंगीलो राजस्थान होलिया में उड़े रे गुलाल जैसे अनेक अनेक गीतों एवं राजस्थानी धमाल के साथ 26 फरवरी दिन रविवार को पटना सिटी के धरती पर प्रथम बार राजस्थान की संस्कृति को श्री गुरु गोविंद सिंह पथ स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन में उतारा जाएगा मौका होगा तेरा पंथ ओसवाल समाज पटना सिटी द्वारा आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें