
आयो फागन मेलो बाबो म्हारे हेलो चालो खाटू चाला भक्ता ना संग ले लो
शौर्य भारत न्यूज़ :- आयो फागन मेलो बाबो म्हारे हेलो चालो खाटू चाला भक्ता ना संग ले लो। देखो आई है फागुन की लहर हवाये ये संदेशा लाई है जय श्री श्याम जय श्री श्याम के गगनभेदी नारों से श्री श्याम भवन भक्तिमय हो गया मौका था श्याम भक्तों द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम फागुन महोत्सव का चौधरी गली स्थित श्री श्याम भवन में आज से बाबा का अनुष्ठान प्रारंभ हुआ मुख्य यजमान शशि सुलतानिया राधा सुल्तानिया ने पूजा अर्चना प्रारंभ की श्री श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार 56 भोग अखंड ज्योति अखंड पाठ का भव्य आयोजन किया गया अखंड पाठ को स्वर दिया राजन दास ने महिलाएं राजस्थानी परिधानों में हाथों में मेहंदी लगाए अखंड पाठ किया संध्या में भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया भजन संध्या का शुभारंभ पार्श्वगायक श्री श्याम भक्त अंकित शर्मा ने बाबा के एक से एक भजन सुना कर भक्तों को भावविभोर कर दिया भक्त झूम झूम कर नाच रहे थे और अबीर गुलाल उड़ा रहे थे राजेश देवड़ा मोहित लाठ केशव माधव ने भजनों की रस गंगा बहाई कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण बसंत मनोज भरत रवि सुल्तानिया सहित अनेक सदस्य सक्रिय थे
0 Response to "आयो फागन मेलो बाबो म्हारे हेलो चालो खाटू चाला भक्ता ना संग ले लो"
एक टिप्पणी भेजें