
सेना में मुसलमानों के लिए 30 फीसदी आरक्षण की मांग करने वाले जदयू नेता गुलाम रसूल बलयावी के बयान की चिराग पासवान ने कड़े शब्दों में निंदा की
सेना में मुसलमानों के लिए 30 फीसदी आरक्षण की मांग करने वाले जदयू नेता गुलाम रसूल बलयावी के बयान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने कड़े शब्दों में निंदा की है। श्री चिराग का कहना है कि जिस सेना की वजह से बलयावी जी जैसे नेता और पूरा देश सुरक्षित है उन पर सवाल उठाना या उन्हें अपमानित करना ठीक नहीं।
श्री चिराग ने कहा कि देश में कई मुद्दे हैं जिनका सरोकार जनता से है, लेकिन ये लोग या उनकी पार्टी उसे नहीं उठाएगी। श्री चिराग ने पूछा कि सेना पर बयान देने वाले लोग बिहार के बदतर हालात पर क्यों नहीं बोलते। दरअसल ये लोग खबरों में बने रहने के लिए और अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसे उल्टा-सीधा बयान देते हैं।
श्री चिराग ने कहा कि ये लोग अपनी सियासी रोटी सेंकने के लिए केवल बांटने की राजनीति करते हैं और इसीलिए वे ऐसी बातों को छेड़ते हैं, जिससे उनका मकसद पुरा हो सके।
श्री चिराग ने कहा कि आज जदयू की जो स्थिति है वह ऐसी ही मानसिकता की वजह से है। उनके बेतुके बयान हर बार उन पर भारी पड़ते हैं, लेकिन ये बाज नहीं आते।
उक्त आशय की जानकारी लोजपा (रा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दी
0 Response to "सेना में मुसलमानों के लिए 30 फीसदी आरक्षण की मांग करने वाले जदयू नेता गुलाम रसूल बलयावी के बयान की चिराग पासवान ने कड़े शब्दों में निंदा की"
एक टिप्पणी भेजें