Advertisment

Advertisment
सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करेगी रोहतगी पटना महिला मंडल : शिल्पी रोहतगी

सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करेगी रोहतगी पटना महिला मंडल : शिल्पी रोहतगी


पटना सिटी : महिलाओं को आत्मनिर्भर व सामाजिक परिवेश में मिलन व एकजुटता के उद्देश्य से लल्लू बाबू का कुँचा में एक बैठक आयोजित कर "रोहतगी पटना महिला मंडल" का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डॉ. सरिता रोहतगी ने किया. मंच संचालन डॉ. अर्चना रोहतगी ने किया. जिसमें सर्वसम्मति से शिल्पी रोहतगी को अध्यक्षा व नताशा रोहतगी को सचिव पद का दायित्व सौंपा गया. वहीं अध्यक्षा व सचिव ने रोहतगी परिवार की महिलाओं के उत्थान व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के दिशा में कार्य करने का प्रण लिया ताकि हमारा परिवार विकसित हो सके और बदलते समाज में अपनी गरिमा को क़ायम रखे. वहीं डॉ. सरिता रोहतगी ने माला पहनाकर अध्यक्ष व डॉ. अर्चना रोहतगी ने माला पहनाकर सचिव समेत सभी कार्यकारी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं बोर्ड कमिटी की मीटिंग में सर्वप्रथम 26 फरवरी (रविवार) को होली मिलन सह सम्मान समारोह मनाने को लेकर सहमति बनी. 


     वहीं मंजू रोहतगी को उपाध्यक्षा, राधा रोहतगी को सहसचिव एवं मालिनी रोहतगी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया.

    इस मौके पर विनीता रोहतगी, इति रोहतगी, शालिनी रोहतगी, अलका रोहतगी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थी.



 

0 Response to "सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करेगी रोहतगी पटना महिला मंडल : शिल्पी रोहतगी "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article