
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में रही भक्तों की भीड़, भंडारा में जूटे सैकड़ों भक्त
पटना सिटी : महाशिवरात्रि का त्योहार राजधानी में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। शिवालयों में दिनभर जल व दूध से अभिषेक के साथ भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की गई। रात में भजन-कीर्तन व महाआरती का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने व्रत व उपवास रखकर शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ा कर सुख-समृद्धि की कामना की। मलिया महादेव मंदिर में , गाय घाट गौरीशंकर मंदिर, लल्लू बाबू का कूँचा शिव मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महादेव मंदिर समेत शिवालयों में श्रद्धालुओं ने महादेव को बेल पत्र, दुग्ध, जल से अभिषेक कर पूजा अर्चना की। मंदिरों में दिन भर भजन कीर्तन होते रहे तथा भक्तों का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
महाशिवरात्रि के अवसर पर लल्लू बाबू का कूँचा स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मंदिर में शुक्रवार व शनिवार क़ो जलाभिषेक को लेकर शिवभक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। बमबम भोले और हरहर महादेव के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गुंज उठा। हजारों की संख्या में शिवभक्त महिला-पुरुष श्रधालुओं ने जलाभिषेक कर बाबा भोले नाथ का आशिर्वाद लिया। 100 साल से प्राचीन शिव मंदिर में रूद्राभिषेक किया गया। महाशिवरात्रि के दिन देर रात्रि को भगवान भोलेनाथ का रूप सज्जा कर अलौकिक श्रृंगार किया गया। भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार देखने को भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान भोलेनाथ का विवाह धूम धाम से किया गया। सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चों ने बमबम भोलेनाथ का लगाया जयकारा। वहीं भव्य भंडारा का आयोजन भी किया गया। देर रात्रि तक भंडारा चला जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
0 Response to "महाशिवरात्रि पर शिवालयों में रही भक्तों की भीड़, भंडारा में जूटे सैकड़ों भक्त"
एक टिप्पणी भेजें