
मुंगावली नगर में निकाली गई भव्य शिव महाबारात
मुंगावली नगर में निकाली गई भव्य शिव महाबारात
आज महाशिवरात्रि की पावन पर्व पर मुंगावली नगर में शिवजी महादेव की बारात बड़ी धूमधाम से निकाली गई, यह बारात सिद्धेस्वर महादेव मंदिर बस स्टैंड से प्रारंभ हुई और नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर महाभारत का समापन हुआ इस महाभारत में नगर के गणमान्य नागरिकों सहित आसपास के ग्रामीणों का विदेश सहयोग रहा जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और महादेव जी की बारात में सम्मिलित हुए इस बारात का नगरवासियों द्वारा जगह जगह फूल माला द्वारा स्वागत किया गया, और नगर सेवियों द्वारा कई जगह बारातियों के लिए फल एवं पानी आदि की व्यवस्था की गई।यह बारात नगर में पिछले कई वर्षों से निकाली जाती है और इसमें मुंगावली के अलाबा आस पास के गांव के सैकड़ों लोग सम्मिलत होते हैं।
*रिपोर्टर - रामबाबू विश्वकर्मा*
0 Response to "मुंगावली नगर में निकाली गई भव्य शिव महाबारात"
एक टिप्पणी भेजें