Advertisment

Advertisment
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुरी तरह से युवा विरोधी :-चिराग पासवान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुरी तरह से युवा विरोधी :-चिराग पासवान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुरी तरह से युवा विरोधी :-चिराग पासवान 

शौर्य भारत न्यूज़ :- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुरी तरह से युवा विरोधी हैं। गया जिले के टीकारी राज इंटर विद्यालय में पार्टी के युवा प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित ‘युवा संवाद महासभा’ में युवाओं को संबोधित करते हुए श्री चिराग ने कहा कि मेरी रगों में मेरे नेता, मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी का ख़ून है, जिसका एक-एक कतरा बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए है।

‘युवा संवाद महासभा’ में हजारों की तादाद में जुटे युवाओं से वादा करते हुए श्री चिराग ने कहा कि आप लोग एक कदम मेरे साथ बढ़ीए मैं सौ कदम आपके साथ चलुंगा।

श्री चिराग ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार के साथ उनकी लड़ाई बिहारी युवाओं के बेहतर भविष्य, बुजूर्गों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए है। श्री चिराग ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार अन्य प्रदेशों की तरह विकसित राज्य बने, यहां बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के असरों का सृजन हो, ताकि किसी को भी इन आवश्यकताओं के पूर्ती के लिए प्रदेश से बाहर न जाना पड़े।

श्री चिराग ने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं वह प्रदेश में सुशासन का दावा करते हैं, लेकिन उनके शासन में दिन-ब-दिन अपराध बढ़ता जा रहा है। कब कौन अपराधियों के निशाने पर आ जाए कहना मुश्किल है। पूरे प्रदेश में भव का माहौल व्याप्त है।

श्री चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिहार में शराब नहीं मिलती लेकिन यह कोरा बकवास है यहां शासन-प्रशासन के संरक्षण में धडल्ले से शराब का अवैध करोबार फल-फूल रहा है। सुशासन के नाम पर सरकार जहरीली शराब पिलाकर वे लोगों को मारने का काम कर रही है।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग जी की उपस्थिति में गया जिले से ‘युवा संवाद महासभा’ की शुरूआत हुई। महासभा की अध्यक्षता युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने की, जिसे अपार जन समर्थन मिला। यह ‘युवा संवाद महासभा, बिहार के सभी जिलों में होगी।
 

0 Response to "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुरी तरह से युवा विरोधी :-चिराग पासवान "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article