
समाज की सुरक्षा में 'तीसरी आंख' की भूमिका महत्वपूर्ण: नंदकिशोर
पटना । पटना स्थित बंदरिया गली में पटना सिटी का पहला सी सी टीवी कैमरा का एक्सक्लूसिव शोरूम, कैमरा वर्ल्ड का उद्घाटन पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, महापौर सीता साहू , उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी और वार्ड पार्षद श्रीमती तरुणा राय ने किया । इस मौके पर नंदकिशोर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज की इस दौर में अपनी और समाज की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी उपकरण किसी वरदान से कम नहीं है । सी सी टीवी कैमरा को हम लोग 'तीसरी आंख' से भी जाना जाता है जो अपराध के कई मामलों को सुलझाने और उसकी गहराईयों तक पहुंचाने में पुलिस के लिए सहायक है।
श्री यादव ने बताया कि हम नौजवानों को नए - नए कार्यों के लिए प्रोत्साहित करते रहते है और आज के नौजवान आई टी क्षेत्र में देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे है । कैमरा वर्ल्ड के संस्थापक ब प्रोपराइटर आशुतोष और सिद्धार्थ कुमार को सुभकामना देते हुए उनके कार्यों की सराहना करता हु और इन्होंने आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण प्रस्तुत किया है। वही महापौर और उप महापौर ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी । आशुतोष कुमार ने बताया कि यहां हर तरह की सी सी टीवी कैमरा उचित मूल्यों पर उपलब्ध है । इस मौके पर सेंट एनेस स्कूल के प्रधानाध्यापक एडवर्ड अलफोंस , प्रबंधक रिचर्ड अलफोंस, उप प्रधानाध्यापक विक्टर अलफोंस , मदन मोहन प्रसाद, प्रकाश, प्रसून, मनीष आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
0 Response to "समाज की सुरक्षा में 'तीसरी आंख' की भूमिका महत्वपूर्ण: नंदकिशोर"
एक टिप्पणी भेजें