
" ओम होमियाे क्लिनिक " का पूजन एवं उद्घाटन समारोह किया गया
आज दिनांक 05/02/2023 को भद्रघाट निवासी श्री संजय कुमार जी की पत्नी डॉ ज्योत्सना कुमारी जी के नए प्रतिष्ठान दिनकर मार्केट महावीर स्थान के पास चैलीटाल में " ओम होमियाे क्लिनिक " का पूजन एवं उद्घाटन समारोह किया गया। पटना के माननीय मेयर श्रीमती सीता साहू जी के कर कमलों द्वारा इस नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया । डॉ ज्योत्सना कुमारी एक होमियाेपैथि फिजिशियन डॉ हैं। इस अवसर पर आए हुए सभी गणमान्य ने कहा की बेटियां आज के समय किसी से कम नहीं है, वो हर क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर वार्ड 53 के पार्षद श्रीमती किरण मेहता, प्रमोद गुप्ता,मुकेश ठाकुर, चुन्नू चंद्रवंशी,मनोज शर्मा,दिव्य सुंदर,सुधीर कुमार,चंदन कुमार,गुंजन कुमार, डॉ सुशील कुमार, जी के साथ साथ कई डॉ गण तथा गणमान्य लोग शामिल होकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
0 Response to "" ओम होमियाे क्लिनिक " का पूजन एवं उद्घाटन समारोह किया गया"
एक टिप्पणी भेजें