
अतिथि शिक्षक संघ बहादुरपुर में समिति गठन हुआ और आगामी रणनीति की रूपरेखा तैयार
अतिथि शिक्षक संघ बहादुरपुर में समिति गठन हुआ और आगामी रणनीति की रूपरेखा तैयार
अशोकनगर जिले की तहसील बहादुरपुर में आजाद अतिथि शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, इस समिति में तहसील बहादुरपुर के अतिथि शिक्षको द्वारा श्री मुकेश प्रजापति को अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करने पर सहमति प्रदान की गई, इसी क्रम में आने वाले दिनों में भोपाल में होने वाली हड़ताल के बारे में भी रूपरेखा बनाई गई और 21 फरबरी को होने वाले आंदोलन के लिए पूरी बहादुरपुर तहसील के शासकीय विद्यालयों में सामूहिक अवकाश लेने पर भी सहमति दी गयी। इस बैठक में बहादुरपुर तहसील के समस्त अतिथि शिक्षक ,शिक्षिकाएं सम्मिलत हुए और नियमितीकरण एवम अपने हक की लड़ाई में संगठन का साथ देने की शपथ ली। संगठन को सहयोग करने के लिए भोपाल में अनिश्चितकालीन हड़ताल में सम्मिलित होने की लिए सहमति बनी । इस बैठक में महिला मोर्चा संघ की अध्यक्ष श्रीमती भावना जैन को नियुक्त किया गया, सभी नियुक्त पदाधिकारीयों का फूल माला पहना का स्वागत किया । इस बैठक में वेदप्रकाश वैद्य,रामेस्वर गुर्जर, विकास जैन, चंद्रेश विश्वकर्मा सहित सभी अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट-रामबाबू विश्वकर्मा (बहादुरपुर)*
0 Response to "अतिथि शिक्षक संघ बहादुरपुर में समिति गठन हुआ और आगामी रणनीति की रूपरेखा तैयार "
एक टिप्पणी भेजें