
रोटरी सम्राट ने इन्वर्टर और वाटर कूलर लगाया
शौर्य भारत न्यूज़ :- दुर्गा मंदिर गाय घाट पटना सिटी में रोटरी क्लब पटना सिटी सम्राट के अध्यक्ष गोबिन्द चौधरी द्वारा आने वाले चैती नवरात्र और गर्मी के मद्देनज़र एक इन्वर्टर बैटरी सहित एवं एक वाटर कूलर स्थानीय विधायक नंद किशोर यादव , महापौर श्रीमति सीता साहू एवं उप महापौर रेशमी चन्द्रवंशी के हाथो उद्घाटन कराया गया ।
इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक श्री मोहन कुमार एवं सचिव श्री विजय कुमार ने क्लब अध्यक्ष रो गोविंद चौधरी एवं सचिव रो अभिषेक राज जी का आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रो गोविंद चौधरी ने बताया कि रोटरी सम्राट आगे भी ज़रूरत पड़ने पर स्वच्छ जल के लिए प्रतिबद्ध है और जहां भी ज़रूरत होगी सम्राट परिवार आगे आकर ज़रूरत पूरा करेगा ।
विधायक श्री नंद किशोर यादव ने कहा की रोटरी सम्राट अपने अच्छे कार्यों के लिए जाना जाता है और उन्होंने क्लब की प्रशंसा भी की ।
पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू ने कहा जहां भी क्लब को मेरी ज़रूरत रहेगी हमलोग सहयोग करेंगे
क्लब सचिब रो अभिषेक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया मंच संचालन संजय सिन्हा ने किया
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मैं क्लब के चार्टर अध्यक्ष रो विजय यादव पूर्व अध्यक्ष रो संजीव यादव पूर्व अध्यक्ष रो विनय लम्बा चयनित अध्यक्ष रो मनोज कुमार उपअध्यक्ष रो देवराजबल्लभ पूर्व अध्यक्ष रो b n कपूर कोषाध्यक्ष रो ललित अरोड़ा वार्ड ५३ के किरण मेहता वार्ड ७० के रो विनोद कुमार रो जयप्रकाश जायसवाल रो राम कुमार रो संगीता जे पी जयसवाल दीपक कुमार ऐतेशाम हक तिरभुबन प्रसाद सुनीलं केसरी रो ओम जयसवाल का अग्रिम योगदान एवं उपस्थिति रही
0 Response to "रोटरी सम्राट ने इन्वर्टर और वाटर कूलर लगाया"
एक टिप्पणी भेजें