
पटना के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय के समीप " अघोषित आपातकाल विरोधी संघर्ष मोर्चा, बिहार द्वारा मोदी जी की मन की बात के 100वे एपिसोड विरोध धरना प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ किया गया
आज पटना के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय के समीप " अघोषित आपातकाल विरोधी संघर्ष मोर्चा, बिहार द्वारा मोदी जी की मन की बात के 100वे एपिसोड विरोध धरना प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ किया गया। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी, बिहार के मीडिया प्रभारी Er राजेश सिन्हा, वरीय नेत्री तथा पटना की जोनल प्रभारी श्रीमति उमा दफ्तुआर, प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश, वरीय नेता धीरेन्द्र कुमार चौधरी, मुकेश कुमार सिन्हा, एन सी पी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणविजय सिंह, राजद के वरीय नेता निराला यादव तथा अन्य नेता गण, जदयू, सीपीआई एम, सीपीआई सहित अनेक राजनैतिक दलों के अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए अन्य प्रबुद्ध जनों की सभागिता रही और लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के संयोजक वरीय पत्रकार अमलेंदु मिश्रा जी थे।
0 Response to "पटना के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय के समीप " अघोषित आपातकाल विरोधी संघर्ष मोर्चा, बिहार द्वारा मोदी जी की मन की बात के 100वे एपिसोड विरोध धरना प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ किया गया"
एक टिप्पणी भेजें