
अदरक घाट दुर्गा माता का भव्य आरती किया गया
अदरक घाट दुर्गा माता का भव्य आरती किया गया।
आज पटना सिटी स्थित कसेरा टोली में कसेरा पंचायत के तत्बधान में अदरक घाट के दुर्गा माता का भव्य आरती विकाश बाबा एवम धर्मनाथ कसेरा के द्वारा किया गया।
समिति के सदस्यों का स्वागत कसेरा पंचायत के सदस्यों के द्वारा किया गया।
स्वागत में कसेरा पंचायत के महामंत्री सुजीत कुमार कसेरा एवम कोषाध्यक्ष प्रमोद कसेरा ने समिति के पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
शोभा यात्रा में शामिल लोगो को शीतल जल , चाय एवम नाश्ता का व्यवस्था भी की गई थी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष कन्हैया चौधरी, महामंत्री सुजीत कुमार कसेरा,कोषाध्यक्ष प्रमोद कसेरा,प्रेम नाथ कसेरा,उदय कसेरा,रवि कसेरा,अन्नू कसेरा,सुधीर कसेरा,देवस्य कसेरा,राज कसेरा,शिवम कसेरा,अमन कसेरा,सौरभ कसेरा,ऋषभ कसेरा के साथ साथ दर्जनों लोग शामिल थे।
0 Response to "अदरक घाट दुर्गा माता का भव्य आरती किया गया"
एक टिप्पणी भेजें