Advertisment

Advertisment
रमज़ान में अपनों और पड़ोसियों का खास ख्याल रखें - शकील हाशमी

रमज़ान में अपनों और पड़ोसियों का खास ख्याल रखें - शकील हाशमी


 रमज़ान में अपनों और पड़ोसियों का खास ख्याल रखें - शकील हाशमी

शौर्य भारत न्यूज़ :- रमज़ान जो इस्लामी साल का नौवां महीना है जीसकी आमद का इंतज़ार लोगों को दो महीना पहले से ही रहता है और लोग उसके आने की तैयारी में लगे रहते हैं रमज़ान जिसकी आमद की तैयारी में शव्वाल से लेकर शाबान तक जन्नत को सजाया जाता है इस मुबारक महीने में हर घड़ी हर लम्हा हर जायज़ काम की गिनती इबादत में होती है रोज़े की हालत में अगर जायज़ नौकरी या तिजारत भी बंदा कर रहा हो तो उसका भी सवाब मिलता है रोज़ा वह इबादत है जो इंसान के जिस्म और रूह दोनों को पाक़ीज़ा बना देता है मौजूदा बातें सामाजिक कार्यकर्ता इस्लामिक वक्ता मौलाना शकील अहमद हाशमी ने रमज़ान के दूसरे जुम्मा को जिन्नति मस्जिद कुम्हरार में खिताब करते हुए कहा के रोज़ा सिर्फ अल्लाह के लिए है रोज़ेदारों का ताल्लुक सीधा अल्लाह से होता है रोज़ेदारों की यह शान है कि जहन्नम की आग उससे दूर भागेगी रोज़े की पाबंदी इंसान को कई तरह की ताक़त और सलाहियत आता करता है सिर्फ भूखे और प्यासे रहने का नाम रोज़ा नहीं है बल्कि रोज़ा सब्र का नाम है रोजा एखलास,अखलाक़ परहेज़ गाड़ी लोगों के साथ नरम दिली का नाम है रमज़ान का पहला अशरा जो रहमत का है हम अल्लाह से लो लगाकर उसकी रहमत से मालामाल हो रमज़ान के इस मुबारक महीने में अपनों का पड़ोसियों का खास ख्याल रखें और अपने राज्य एवं पूरे भारत देश में अमन शांति एकता अखंडता बनी रहे इसके लिए दुआ करते रहें।

0 Response to "रमज़ान में अपनों और पड़ोसियों का खास ख्याल रखें - शकील हाशमी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article