
चिराग पासवान बुधवार को बक्सर के सोनवर्षा में हो रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में शामिल हुए
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान बुधवार को बक्सर के सोनवर्षा में हो रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में शामिल हुए और पूज्य महाराज श्री जीयर स्वामी जी से मिल कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान श्री चिराग ने पूज्य महाराज श्री जीयर स्वामी जी के साथ उनकी कुटिया में कुछ वक्त भी बिताए और अध्यात्मिक विषयों सहित कई विषयों पर चर्चा की और स्वामीजी का मार्गदर्शन प्राप्त किया।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने बताया कि श्री चिराग के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी, संसदीय बोर्ड अध्यक्ष श्री हुलास पाण्डेय, संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष श्री कमलेश कुमार, छात्र लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यामिनी रंजन मिश्रा, पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेश भट्ट, युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, बक्सर जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह, भोजपुर जिलाध्यक्ष श्री राजेश्वर पासवान एवं औरंगाबाद जिलाध्यक्ष श्री अनुप कुमार सिंह मौजूद रहे।
0 Response to "चिराग पासवान बुधवार को बक्सर के सोनवर्षा में हो रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में शामिल हुए"
एक टिप्पणी भेजें