
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में जहरीली शराब से हुई मौंतों को लेकर नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया
शौर्य भारत न्यूज़ :- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में जहरीली शराब से हुई मौंतों को लेकर नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी ने कहा है कि सरकार मौत के वास्तविक आंकड़े छिपा रही है। मरने वालों की तादाद सौ से ज्यादा है, लेकिन सरकार 30 के आस-पास बता रही है। कई लोग गंभीर स्थिति में जीवन-मौत से जूझ रहे हैं, लेकिन पुलिस के डर से इलाज करवाने नहीं जा रहे क्योंकि पुलिस ने धमकी दे रखी है कि वह शराब पीने के जुर्म में परिवार सहित पीने वाले को जेल में डाल देगी।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान के निर्देश पर पूर्वी चंपारण के विभिन्न घटना स्थल पर पहुंच कर श्री तिवारी ने एक-एक पीड़ित परिवार से जानकारी लेने के बाद यह दावा किया है कि सरकार लगों को गुमराह कर रही है। मौत के आंकड़े छिपा कर मुआवजे की राशि बचाने के लिए सरकार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा डरा-धमकाकर बिना पोस्टमार्टम कराए ही जबरन लोशों का अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है।
श्री तिवारी ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर हर बार मौत की वजह गलत बताती है। वह जहरीली शराब से हुई मौत को कभी डायरिया से हुई मौत बताती है तो जाड़े के मौसम में मौत की वजह ठंड लगना बताती है, जबकि हकीकत यह है कि जहरीली शराब पिने से प्रदेश में लगातार भारी तादाद में लोगों की जान जा रही है। मोतिहारी में भी मौत की वजह गलत बताई जा रही है।
श्री तिवारी ने कहा कि सरकार ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर मुआवजे की घोषणा तो कर दी, लेकिन जब सरकार के आंकड़े ही गलत हैं तो मुआवजों का क्या। मोतिहारी में जहां 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, वहां सरकार 30 के आस-पास बता रही है तो मुआवजा केवल उसे ही मिलेगा जो सरकार के आंकड़ों के दायरे में आएगा। शेष लोग जो गरीब, बेबस और लाचार हैं उनका क्या होगा?
श्री तिवारी ने कहा कि सरकार पूरी तरह संवेदनहिन है। उसका नैतिक पतन हो गया है। उसे प्रदेश के गरीब, बेसहारा, बेबस और लाचार लोगों की कोई परवाह नहीं। जिनके परिवार के एकलौते कमाने वाले को जहरीली शराब निगल लिया, सरकार उन पर दया करने के बजाय उनके हक की सहायता राशि भी डकार जाना चाहती है।
श्री तिवारी ने कहा कि मोतिहारी की घटना जिसका हाल उन्होंने करीब से जाकर एक-एक पीड़ित परिवार से मिलकर जाना है उसे सरकार को भी जानना चाहिए, लेकिन सरकार का एक भी मुलाजिम अब तक किसी पीड़ित परिवार से नहीं मिला। बंगले के एसी कमरे में बैठकर माननीय मुख्यमंत्री मौत के आंकड़ों को कुछ से कुछ गीना रहे हैं, जमीन जाएं पीड़ितों परिवारों की चित्कार बताएगी मारनेवाले की असली तादाद कितनी है।
उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान ने दी।
0 Response to "लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में जहरीली शराब से हुई मौंतों को लेकर नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया"
एक टिप्पणी भेजें