.jpg)
जनता दल (यु.) के पटना महानगर महासचिव हसन अली, आफताब गुड्डू, दीपक शर्मा, संदीप कुमार, राजमंती कुमारी एवं सचिव जाकिर बख्स को बनाए जाने पर जिला के कार्यकर्ताओं नेमुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को बधाई दी है
शौर्य भारत न्यूज़ पटना सिटी : जनता दल (यु.) के पटना महानगर महासचिव हसन अली, आफताब गुड्डू, दीपक शर्मा, संदीप कुमार, राजमंती कुमारी एवं सचिव जाकिर बख्स को बनाए जाने पर जिला के कार्यकर्ताओं नेमुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को बधाई दी है।
वरिष्ठ जद (यु.) नेता कन्हाई पटेल ने कहा कि ये सारे साथीगण पार्टी के पुराने समर्पित कार्यकर्ता हैं जिसे देखते हुए पार्टी ने इन महत्वपूर्ण पदों पर स्थापित
किया है। संगठन हित में ये लोग ईमानदारीपूर्वक कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते रहे हैं। संगठन के शिल्पकार राष्ट्रीय सचिव सह सदस्य बिहार विधानपार्षद माननीय रविन्द्र सिंह जी के इस कदम से जिला कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष व्याप्त है। बधाई देने वालों में वरिष्ठ जद (यु.) नेता कन्हाई पटेल, संतोष अग्रहरि,राजेश पोद्दार, राजमणि पंडित, अधिवक्ता रवि गुप्ता, अशद एजाज खान, चुन्नू चंद्रवंशी, प्रमोद कुशवाहा, कृष्णा पटेल, सन्नी यादव एवं विशाल ठाकुर इत्यादि
हैं।
0 Response to "जनता दल (यु.) के पटना महानगर महासचिव हसन अली, आफताब गुड्डू, दीपक शर्मा, संदीप कुमार, राजमंती कुमारी एवं सचिव जाकिर बख्स को बनाए जाने पर जिला के कार्यकर्ताओं नेमुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को बधाई दी है"
एक टिप्पणी भेजें