Advertisment

Advertisment
 स्व.राजीव जी की 79वी जयंती सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया

स्व.राजीव जी की 79वी जयंती सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया


 स्व.राजीव जी की 79वी जयंती सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया।

शौर्य भारत न्यूज़ :- पटना साहिब कांग्रेस कार्यालय मुर्चा रोड में भारत के युवा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव ग़ांधी जी की 79 वी.जयंती वरीय काँग्रेसी दशरथ केशरी के अध्यक्षता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी सुजीत कुमार कसेरा के संचालन में मनाई गई।

स्व.राजीव जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई।  पुष्पांजली के बाद अस्पताल के मरीजो के बीच फल एवं खाद्य सामग्री की वितरण किया गया।  संचालन करते हुए सुजीत कसेरा ने स्व.राजीव ग़ांधी जी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कीराजीव गांधी की राजनीति में कोई रूचि नहीं थी और वो एक एयरलाइन पाइलट की नौकरी करते थे। परन्तु 1980 में अपने छोटे भाई संजय गांधी की एक हवाई जहाज दुर्घटना में असामयिक मृत्यु के बाद माता श्रीमती इन्दिरा गाँधी जी को सहयोग देने के लिए सन् 1981 में राजीव गांधी ने राजनीति में प्रवेश लिया। वो अमेठी से लोकसभा का चुनाव जीत कर सांसद बने और 31 अक्टूबर 1984 को अंगरक्षकों द्वारा प्रधानमन्त्री इन्दिरा गांधी की हत्या किए जाने के बाद भारत के प्रधानमन्त्री बने और अगले आम चुनावों में सबसे अधिक बहुमत पाकर प्रधानमन्त्री बने रहे।

      मुख्य रूप से उपस्थित पटना साहिब के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा ने बताया कि राजीव गांधी भारत में सूचना क्रान्ति के जनक माने जाते हैं. देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें जाता है. स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने किया । मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया।

   इस आयोजन में मुख्य रूप से मो.हनीफ शेख , देवरतन प्रसाद,संजय राणा,NSUI नेता आदित्य राज सिल्टू,रणधीर यादव, सुभाष मेहता, फकीरा यादव, मो.फकरुद्दीन रामविनोद सिंह , रामेश्वर पासवान,उमेश मेहता, सिया राम दास,अभिषेक आनन्द ,फैजुल रहमान के साथ - साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0 Response to " स्व.राजीव जी की 79वी जयंती सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article