Advertisment

Advertisment
पटना जंक्शन पर 6 मोबाइल  व 10000 नगदी के साथ चार चोर गिरफ्तार

पटना जंक्शन पर 6 मोबाइल व 10000 नगदी के साथ चार चोर गिरफ्तार

शौर्य भारत :-पटना जंक्शन पर यात्री सामानों की सुरक्षा एवं चोरी की रोकथाम हेतु हेतु निरीक्षक प्रभारी पटना के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा निगरानी के दौरान पटना जं के मुख्य अनारक्षित टिकट घर में 04-05 लोगों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। उन्हें इशारों इशारों में बात करते देख निगरानी बढ़ा दी गई। उनकी नजर हम पर पढ़ते ही, वे सभी निकलने लगे तो उन्हें पटना जं के गेट सं 04 के पास रोका गया।। नियमानुकूल प्रक्रिया अपनाते हुए उनके पास से बरामद स्क्रीन टच मोबाइल को नहीं खोला जा सका। उनके पास से कुल 06 मोबाइल फोन एवं ₹10860/- भी बरामद हुई

 *घटना की तिथि व घटनास्थल* 

21.08.2023 समय करीब 9:00 बजे पटना जं के मुख्य अनारक्षित टिकट घर के निकास द्वारा गेट स- 04 के नजदीक

 *गिरफ्तार अभियुक्त के नाम व पता* 

1. कैल राम, उम्र-43 वर्ष, पे.- रूमाली राम

2. टमल, उम्र-22 वर्ष, पिता-सुदर्शन डोम

3. गुड्डू डोम, उम्र 27 वर्ष, पिता- कोयल डोम

4. दीपक राम उम्र 24 वर्ष, पिता-कोयल राम,

उपरोक्त सभी वार्ड सं- 11, सा. व थाना- मुरार, जिला बक्सर।बरामद सामान का विवरण- 06 मोबाइल व नगद 10860/-

उद्भेदक दस्त* -

निरीक्षक प्रभारी पटना के नेतृत्व में उनि के के कनक, प्रआ/नंदू कुमार', आ/सोनू कुमार, आ/मुबारक अली, आ/राघवेंद्र कुमार सभी रेसुब/ पटना मामला पंजीकरण

जीआरपी पटना में कांड सं.-710/23 दिनांक 21.08.23 अंतर्गत धारा 34, 414 भा.द.वि.

सादर सुचनार्थ प्रेषित।

0 Response to "पटना जंक्शन पर 6 मोबाइल व 10000 नगदी के साथ चार चोर गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article