
कुलपति प्रो. आरके सिंह की उत्तम स्वास्थ्य लाभ व दीर्घायु के लिए पूर्ववर्ती छात्रों ने कराया रुद्राभिषेक
कुलपति प्रो. आरके सिंह की उत्तम स्वास्थ्य लाभ व दीर्घायु के लिए पूर्ववर्ती छात्रों ने कराया रुद्राभिषेक
शौर्य भारत न्यूज़ पटना। आज न्यू सचिवालय स्थित नौलक्खा दुर्गा मंदिर में पूर्ववर्ती छात्रों व छात्र नेताओं द्वारा गठित स्वतंत्र संगठन अखिल भारतीय पूर्ववर्ती छात्र समागम, बिहार प्रदेश पटना के बैनर तले पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राकेश कुमार सिंह के उत्तम स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की मंगल कामना को लेकर महादेव का रुद्राभिषेक और मां दुर्गा- देवी कि आराधना पूरी विधि विधान के साथ विद्वान ब्राह्मण मुरली मनोहर जोशी एवं अजीत झा द्वारा कराया गया।
इस मौके पर अखिल भारतीय पूर्ववर्ती छात्र समागम के संस्थापक अध्यक्ष व जदयू युवा नेता कृष्णा पटेल ने बताया कि इन दिनों पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रकांड विद्वान कुलपति प्रो. आरके सिंह अस्वस्थ चल रहे हैं जिनका इलाज बीएलके मैक्स अस्पताल दिल्ली में चल रही है और हार्ट की सफल सर्जरी भी हो चुकी है । इस श्रद्धा-भक्ति और मंगल कामना के साथ हम सभी पूर्ववर्ती छात्र बाबा महाकाल का रुद्राभिषेक और मां दुर्गा-देवी की आराधना कर रहे हैं कि ऐसे कुलपति जो दिन- रात छात्र हितों में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य को लेकर सदैव चिंतित और प्रयासरत रहते हैं उनको सर्वशक्तिमान देवी - देवताओं की असीम कृपा प्राप्त हो ताकि उत्तम स्वास्थ्य लाभ पाकर निर्मल काया के साथ दीर्घायु बनें रहें और प्राप्त दैविक शक्ति व साहस से अभिलंब अपने दायित्वों का निर्वहन में सक्षम हो सकें।
क्योंकि जबसे कुलपति महोदय अस्वस्थ हुए हैं तब से इनके चाहने वालों और विश्वविद्यालय के छात्रों में मायूसी छाई हुई है या यूं कहें कि इनके बिना पूरा विश्वविद्यालय परिसर अधूरा सा लग रहा है। इसलिए हर कोई ऐसे लोकप्रिय कुलपति महोदय की निर्मल काया और दीर्घायु को लेकर ईश्वर से मंगल कामना कर रहे हैं।
इस यज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महती योगदान देने वाले कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट एंड साइंस, पटना हिंदी विभाग के प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सिंह के प्रति विशेष रूप से मैं अपनी पूरी टीम की ओर से आभार प्रकट करता हूं।
इस कड़ी में गुरु व शिष्य में आपसे सद्भाव, सभ्यता, संस्कृति और संस्कार की परंपरा को कायम रखने और अटूट संबंध स्थापित करने को लेकर अखिल भारतीय पूर्ववर्ती छात्र समागम, बिहार प्रदेश, इकाई पटना से जुड़े संस्थापक अध्यक्ष कृष्णा पटेल की अगुवाई में प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत कुमार, अशोक पटेल, प्रदेश महासचिव अभिषेक कुमार पटेल, अजीत पटेल,प्रदेश कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, राज्य संयोजक संजीव कुमार, सदस्य रोहित कुमार यादव, राहुल कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, मनीष सिंह, चंदन कुमार गांधी, राहुल कुमार सहित अन्य लोगों ने इस शुभ कार्य में सम्मिलित होकर कुलपति प्रो. आरके सिंह के उत्तम स्वास्थ्य लाभ को लेकर मंगल का
0 Response to "कुलपति प्रो. आरके सिंह की उत्तम स्वास्थ्य लाभ व दीर्घायु के लिए पूर्ववर्ती छात्रों ने कराया रुद्राभिषेक"
एक टिप्पणी भेजें