
न्यू सेंट पॉल स्कूल ने लगाया शैक्षणिक कार्यशाला
न्यू सेंट पॉल स्कूल ने लगाया शैक्षणिक कार्यशाला
शौर्य/पटना सिटी : न्यू संत पॉल स्कूल पटना सिटी के द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया. पटना सिटी के पानी टंकी रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में किया गया आयोजन. जहां स्कूल के सभी ब्रांच के शिक्षकों के साथ वर्कशॉप का शुभारम्भ किया गया. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सेंट पॉल स्कूल ग्रुप के अध्यक्ष शंकर चौधरी, डायरेक्टर सुजीत चौधरी, अविनाश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. वर्कशॉप के उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कहा कि पटना सिटी में पहली बार प्राइवेट स्कूल इस तरह का वर्कशॉप का आयोजन कर रही है जहां शिक्षकों को शिक्षा के प्रति गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे बच्चों को मिले इस पर चर्चा की जा रही है और साथ ही साथ बच्चों को किस तरह से पढ़ने में रुचि जगे और किस तरह से स्कूल में बच्चे आए और किस तरह शिक्षा ग्रहण करें जैसे कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही साथ नई शिक्षा नीति को भी किस तरह से अमल में लाया जाए स्कूल में उस विषय पर भी बात की गई और शिक्षकों को साफ निर्देश दिया गया कि बच्चों के साथ अच्छे आचरण के साथ शिक्षा देनी होगी. स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है और ऐसे में शिक्षक भविष्य के निर्माण करने वाले होते हैं तो निर्माता ही अगर अच्छे से शिक्षा ना दे पाए तो कैसे बच्चे आगे बढ़ेंगे. वहीं डायरेक्टर सुजीत चौधरी ने कहा कि हम लोग इस वर्कशाप के माध्यम से शिक्षक समेत गार्ड, दाई बुआ के साथ-साथ स्कूल के तमाम स्टाफ के बीच स्कूल के सभी कर्मचारियों के बीच इस वर्कशाप का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य था कि बच्चों को कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके साथ ही साथ सभी लोगों के काम को दर्शाया गया और उन लोगों को सचेत किया गया कि आप अपने काम के प्रति सुधार कर अपने काम के प्रति निष्ठावान बने. वहीं रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने खूब जमकर ठुमके लगाए और देशभक्ति गीतों पर बच्चों ने समां बांध दिया. अध्यक्ष शंकर चौधरी ने बताया कि स्कूल आगे किस तरह से विकास करेगा और 14 नवंबर 2023 को सेंट पॉल स्कूल अपना 20वां साल मनाने जा रहा है इसके उपलक्ष्य में एक बड़ा कार्यक्रम की घोषणा भी की गई. वहीं धन्यवाद ज्ञापन हेड ऑफिस के प्रिंसिपल राजीव जी ने किया.
0 Response to "न्यू सेंट पॉल स्कूल ने लगाया शैक्षणिक कार्यशाला"
एक टिप्पणी भेजें