Advertisment

Advertisment
सनातन धर्म सभा ने स्टालिन के विरुद्ध प्रदर्शन किया , पुतला फूँका

सनातन धर्म सभा ने स्टालिन के विरुद्ध प्रदर्शन किया , पुतला फूँका


 सनातन धर्म सभा ने स्टालिन के विरुद्ध प्रदर्शन किया , पुतला फूँका 

शौर्य भारत न्यूज़ पटना सिटी 6अगस्त। विश्व को वसुदैव कुटुम्ब मानने वाले सर्वे भवंतु सुखींन का संदेश देने वाले ऐसे महान सनातन धर्म की तुलना कोरोना,डेंगू,मलेरिया के मच्छर से करने के तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के दुस्साहस का विरोध करते हुए सनातन धर्म सभा और एवं पाटलिपुत्र परिषद की ओर से त्रिमूर्ति चौक से भगत सिंह चौक तक विरोध मार्च निकाला कर विरोध प्रदर्शन कर स्टालिन का पुतला फूँका गया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियाँ लिये नारों लगाते आवाज़ बुलंद किया , …उदयगिरि स्टालिन मुर्दाबाद, मुर्दाबाद सनातन धर्म विरोधी होश में आओ, होश में आओ !सनातन धर्म की जय हो आइएनडीआइए का नाश होइस कार्यक्रम का नेतृत्व सनातन धर्म सभा के अधयक्ष डॉ. त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा और परिषद के महासचिव संजीव कुमार यादव ने किया। इस मौके पर विनय केशरी,नवल सिन्हा , कृष्ण अग्रवाल, विकास गुप्ता ,शिव प्रसाद मोदी, आत्म बगला, सीताराम मेहता,दयानंद यादव, श्याम सुंदर शर्मा , विनय कुमार नैयर इक़बाल, सुजीत कुशवाहा,सुरेश सिंह पटेल, शंकर मेहता,पप्पू मोदी, जितेंद्र कुमार, भगवती मोदी,बिदेश्वरी कपूर , सत्यनारायण अग्रवाल,सुनीता गुप्ता, सहित अन्य लोग शामिल थे

0 Response to "सनातन धर्म सभा ने स्टालिन के विरुद्ध प्रदर्शन किया , पुतला फूँका "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article