
यात्री सुरक्षा के तहत दो चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यात्री सुरक्षा के तहत दो चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*घटना का विवरण* -
पटना जंक्शन पर यात्री सामानों की सुरक्षा एवं चोरी की रोकथाम हेतु निरीक्षक प्रभारी पटना के नेतृत्व में रेसुब पटना के अधिकारी व जवानों द्वारा निगरानी के दौरान पटना जं के गेट नंबर 4 के सामने अनरक्षित टिकट घर के प्रवेश निकास द्वारा के पास 02 व्यक्तियों को पटना जंक्शन से ही यात्रियों से चुराए हुए 01-01 मोबाइल के साथ नियमानुकूल प्रक्रिया उपरांत निरुद्ध करते हुए जीआरपी पटना को अग्रसारित किया गया ।
*घटना की तिथि समय व घटनास्थल*
06.09.2023 समय करीब 14:50 बजे पटना जं के गेट नंबर 4 के सामने अनरक्षित टिकट घर के प्रवेश निकास द्वारा के पास।
*गिरफ्तार अभियुक्त के नाम व पता*
1. मंतोष कुमार उम्र-23 वर्ष, पे.- दिनेश साहनी,
सा.- ताडापर, थाना- बेलसर, जिला- वैशाली।
2. मनीष कुमार, उम्र 25 वर्ष, सा.- नवादा, थाना- NTPC बाढ़, जिला पटना।
बरामद सामान का विवरण- 02 मोबाइल
उद्भेदक दस्त
निरीक्षक प्रभारी पटना के नेतृत्व में उनि के के कनक, प्रआ/नंदू कुमार', आ/सोनू कुमार, आ/मुबारक अली, आ/ विवेक कुमार
सभी रेसुब/ पटना
आ./ कुणाल कुमार, CIB/DNR
*मामला पंजीकरण*
जीआरपी पटना में कांड सं.-819/23 दिनांक 06.09.23 अंतर्गत धारा 34, 414 भा.द.वि.
सादर सुचनार्थ प्रेषित।
0 Response to "यात्री सुरक्षा के तहत दो चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें