
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान का भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने समर्थन किया
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान का भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने समर्थन किया है। अशोक चौधरी ने कहा है कि हमारे नेता नीतीश कुमार सभी धर्म को मानने वाले हैं। बिहार एक ऐसा अकेला राज्य है जहां पर जैन धर्म बुद्ध धर्म का उद्भव हुआ, जहां पर गुरु गोविंद सिंह का जन्म हुआ और किस तरह से हमारे नेता नीतीश कुमार ने बिहार में 350 वा सिख धर्म को मनाने का काम किया पूरे देश की जनता ने इसे देखा, हर धर्म के लिए हमारे नेता ने यहां काम किया है। यही वजह है कि पिछले 17 वर्षों से हमारे नेता नीतीश कुमार सरकार में बने हुए हैं।
वही अशोक चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की बीजेपी भगवान राम के परछाई में राजनीति कर रही है, यह सही है कि टीका और त्रिशूल रखने वाले हिंदू धर्म को नही समझते हैं, गीता, वेद को नहीं जानते है, बीजेपी महंगाई, बेरोजगारी पर नहीं बोल रही, धर्म पर राजनीति नहीं होती, हर व्यक्ति का यह अपना अधिकार है, हमारे नेता ने सभी धर्मो को अपनाने का काम किया, बिहार में हर धर्म को इज्जत दिया, जैन, बुद्ध, हिंदू, सूफी संत, पटन देवी मंदिर के लिए काम किया, पटन देवी में प्रतीमा और मंदिर का निर्माण किया, बीजेपी ढकोसला करती है, हमे न सनातन से गुरेज हैं न मुस्लिम से गुरेज है सर्व धर्म से प्यार है ।
0 Response to "राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान का भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने समर्थन किया"
एक टिप्पणी भेजें