
कैंसर से बचने के लिए टीकाकरण अतिआवश्यक : डॉ रिदु कुमार शर्मा
कैंसर से बचने के लिए टीकाकरण अतिआवश्यक : डॉ रिदु कुमार शर्मा आज की तारीख में कैंसर रोग बहुत बड़ी स्वास्थ्य समस्या है. जिस परिवार में इस बीमारी का पता चलता है उस परिवार की दिनचर्या ( स्थिति ) हीं बदल जाता है. प्रत्येक वर्ष 20 मिलियन से ज्यादा कैंसर के नए मरीजों का पता चल रहा है . कैंसर के वजह से लगभग 10 मिलियन मौतें प्रत्येक वर्ष हो रही है . जो की एक भयावह डाटा है, ऐसे में कैंसर की रोकथाम और जल्दी (प्रारम्भ ) में हीं उसकी पहचान ( early detection) हम सबों का उतरदायित्व बनता है . एक तिहाई कैंसर को विभिन्न उपायों से रोका जा सकता है : - लगभग 10 --- 12 % कैंसर संक्रमण (infections ) की वजह से होता है. जिसमें सर्वाइकल कैंसर ( carcinoma cervix ) वच्चेदानी के मुँह का कैंसर , लिवर कैंसर ( liver cancer ) , Anorectal cancer ( मलद्वार का कैंसर ) Lymphomas लिमफोमा आदि मुख्य है , सर्वाइकल कैंसर के अधिकांश केस ( बीमारी ) Human Papiloma virus ( H. P. V ) संक्रमण के कारण होता है . लिवर कैंसर का मुख्य कारण Hepatitis virus (HBV , HCV ) संक्रमण है . आज के समय में H. P. V vaccine ( Human pipilloma virus vaccine ) उपलब्ध है . जिससे सर्वाइकल कैंसर ( cervical cancer ) को रोका जा सकता है . H. P. V वैक्सीन के विभिन्न प्रकार ( bi -- velent ), Tetra volume , nine --- valent vaccines) टीकाकरण के लिए उपलब्ध है . H. P. V वैक्सीन सामान्यतः 9 -- 26 वर्ष के उम्र के बालिकाओं को दिया जाता है . prefered Age of vaccination 9-- 14 year. यह वैक्सीन बालकों के लिए भी अनुशंसित है (for prevention of anorectal cancer & orophryngeal cancer), H. P. V वैक्सीन ( effective rate ) प्रभाव दर, सर्वाइकल कैंसर के लिए 97% है (यानि 100 में से 97 लोग इससे बच सकते हैं , सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षित रह सकते हैं . उसी प्रकार से Heptaitis -- B vaccine के द्वारा लिवर कैंसर के अधिकांश केसेस को रोका जा सकता है टीके के द्वारा कैंसर के रोकथाम के विषय में लोगों को जागरूक करना हमसब का दायित्व बनता है . जिससे लाखों लोगों की जान बचाया जा सकता है, एवं उन्हें बेहतर जीवन दिया जा सकता है . इस जागरूकता अभियान में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है , ऐसे जागरूकता फैलाने वाला खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने से लोग कैंसर के प्रति जागरूक होंगे एवं मेरे कैंसर मुक्त प्रदेश, ( देश) बनाने के मुहीम को सहयोग प्रदान होगा. डॉ रिदु कुमार शर्मा , एम डी , डी एम , मेडिकल ऑनकलॉजी , मगध कैंसर सेंटर ( पटना ) बिहार contact no :--- 9297680831
0 Response to "कैंसर से बचने के लिए टीकाकरण अतिआवश्यक : डॉ रिदु कुमार शर्मा"
एक टिप्पणी भेजें